Kasganj news प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सकुशल, नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

Jul 27, 2025 - 18:42
 0  13
Kasganj news प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सकुशल, नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

डीएम के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न।

कुल पंजीकृत 5453 परीक्षार्थियों में से 1987 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया एवं 3466 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

 कासगंज जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में आज 27 जुलाई 2025 (रविवार) को जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सकुशल, नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा को सुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा पूरे दिन जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर सुविधाओं/व्यवस्थाओं सहित कानून व्यवस्था व अन्य परिस्थितियों का जायजा लिया जाता रहा। डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरा से परीक्षा की सुचिता आदि के संबंध में निरंतर जानकारी ली जाती रही। उल्लेखनीय है कि आरओ/एआरओ की परीक्षा जनपद के 13 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 09:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित की गई। जिसके लिये कुल 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे। जनपद में 13 केन्द्रों पर परीक्षा देने हेतु पंजीकृत कुल 5453 अभ्यर्थियों में से 1987 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 3466 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया संपन्न हुई।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो