बटेश्वर जा रहे बाइक सवार को डंपर ने रौंदा, बेटी और चचेरी बहन की मौत, बाइक सवार गंभीर

Jul 24, 2025 - 21:23
 0  229
बटेश्वर जा रहे बाइक सवार को डंपर ने रौंदा, बेटी और चचेरी बहन की मौत, बाइक सवार गंभीर

बटेश्वर जा रहे बाइक सवार को डंपर ने रौंदा, बेटी और चचेरी बहन की मौत, बाइक सवार गंभीर

 मैनपुरी । अजय किशोर - मैनपुरी के करहल से बटेश्वर दर्शन के लिए जा रहे एक बाइक सवार परिवार पर काल बनकर एक तेज रफ्तार डंपर टूट पड़ा। यह घटना बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे थाना नसीरपुर क्षेत्र के सिरसागंज-नसीरपुर मार्ग पर हुई। इस भीषण हादसे में बाइक सवार की चचेरी बहन और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुरी जनपद के थाना करहल क्षेत्र के ग्राम अगरापुर निवासी 50 वर्षीय रामप्रवेश अपनी बेटी अनामिका (22) और चचेरी बहन उत्प्रेक्षा उर्फ़ मीनेश(25) पुत्री रामरतन के साथ बटेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए बाइक से जा रहे थे। जब वे सिरसागंज-नसीरपुर मार्ग पर पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सबसे पीछे बैठी रामप्रवेश की चचेरी बहन मीनेश उछलकर दूर जा गिरी और डंपर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि उनकी बेटी अनामिका ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है। डंपर चालक हादसे के बाद डंपर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां सड़क पर एक ओर मक्का सुखाई जा रही थी, जिससे मार्ग संकरा हो गया था। उनका कहना था कि डंपर के हॉर्न को सुनकर बाइक चालक ने बाइक को मक्का के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया। ऐसे में सड़क पर मक्का सुखाना हादसों का कारण बन रहा है।

नसीरपुर पुलिस ने घायल को आगरा रेफर कर दिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। गुरुवार को उत्प्रेक्षा और अनामिका का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव अगरापुर पहुंचा। शव को देखते ही परिवार मे कोहराम मच गया। गमगीन माहौल मे दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।