फ्री राशन पर संकट, यूपी के 80 हजार कोटेदार 3 दिन की हड़ताल पर रहेंगे

Jul 20, 2025 - 21:57
 0  33
फ्री राशन पर संकट, यूपी के 80 हजार कोटेदार 3 दिन की हड़ताल पर रहेंगे

उत्तर प्रदेश में पिछले छह माह से बकाया लाभांश का भुगतान किए के जाने समेत अन्य मांगो को लेकर प्रदेश भर के करीब 80 हजार कोटेदार रविवार से तीन दिन की हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान कोटेदार राशन का वितरण नहीं करेंगे। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद समेत अन्य संगठनों की अपील पर कोटेदारों ने 20, 21 और 22 जुलाई को पूर्ण हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।

वहीं कार्डधारकों को अगस्त माह का वितरण 20 अगस्त से किया जाना है। ऐसे कार्डधारकों को राशन मिलने पर संकट आ गया है। तीन दिन की हड़ताल के दौरान कोटेदार राशन वितरण नहीं करेंगे। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार मेहरोत्रा ने बताया कि कोटेदारों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। छह माह से हमारा लाभांश नहीं मिला है। कोटेदार आर्थिक तंगी झेल रहा है। वहीं सरवर की समस्या बनी रहती है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह गोलू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोटेदारों को 200 रुपए प्रति कुंतल लाभांश देने की व्यवस्था की जाए। जैसा कि दिल्ली, हरियाणा, गोवा आदि राज्यों में राज्य सरकारें दे रही हैं। हड़ताल के क्रम में प्रदेश भर में राशन विक्रेता व संगठनों ने डीएसओ व अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा।

कोटेदारों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो अब कोटेदार अनिश्चितकालीन धरना, प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे। आपको बता दें कि यूपी में अगस्त माह के नि:शुल्क राशन का वितरण 20 जुलाई से 10 अगस्त तक होना है। जिन कार्डधारकों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन नहीं मिल सका है उन्हें 10 अगस्त को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम नि:शुल्क राशन वितरण किया जाएगा।