कासगंज अपराध नियंत्रण की दिशा में सोरों पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

Sep 13, 2023 - 16:37
Sep 13, 2023 - 19:03
 0  14
कासगंज अपराध नियंत्रण की दिशा में   सोरों पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
Follow:

 पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध शून्य की नीति पर आपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 12.09.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तगण 01. सत्यम पुत्र अतवीर निवासी गंगागढ थाना सोरों जनपद कासगंज 02. सोनू पुत्र राकेश कुमार निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना व जनपद कासगंज को अडूपुर तिराहे मोड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर , चोरी की 02 मोटर साइकिल व 02 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किये गये । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 494/23 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  • सत्यम पुत्र अतवीर निवासी गंगागढ थाना सोरों जनपद कासगंज
  • सोनू पुत्र राकेश कुमार निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना व जनपद कासगंज

बरामदगी का विवरण-

01 अवैध तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज चोरी की 02 मोटर साइकिल 02 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन । 

गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम का आपराधिक इतिहास –

मु0अ0सं0 494/23 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज मु0अ0सं0 492/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सोरों जनपद कासगंज मु0अ0सं0 243/2021 धारा 380/411 भादवि थाना सोरों जनपद कासगंज 

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू का आपराधिक इतिहास –

मु0अ0सं0 494/23 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज मु0अ0सं0 492/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सोरों जनपद कासगंज 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

• प्र0नि0 देवेन्द्र कुमार त्यागी थाना सोरों जनपद कासगंज

• उ0नि0 कुँवरपाल सिंह थाना सोरों जनपद कासगंज

 • है0का0 52 गिर्राज किशोर थाना सोरों जनपद कासगंज

• है0का0 322 कृष्णकान्त थाना सोरों जनपद कासगंज

• का0 962 सौरभ थाना सोरों जनपद कासगंज ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो