Etah News : पुलिस ने चार हथियारबंद अभियुक्तों को अवैध बंदूके/असलाह सहित किया गिरफ्तार

पुलिस ने चार हथियारबंद अभियुक्तों को अवैध बंदूके/असलाह सहित किया गिरफ्तार
एटा। थाना मलावन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध बंदूकें, दो तमंचे, छह जिंदा कारतूस 315 बोर, एक पेटी में 12 जिंदा कारतूस 12 बोर और एक हुंडई ओरा कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार, 6 जुलाई 2025 की रात गश्त के दौरान रसूलपुर से सौहार गांव की ओर जाने वाले मोड़ से पहले एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी में कार सवार अनुराग उर्फ सचिन, दीपक, शीलेश और अंशु को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि वे किसी पुराने विवाद के चलते हथियार लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मलावन थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त दीपक के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।