Free Ration: राशन का नि:शुल्क वितरण 12 से 23 से मिलेगा गेंहू, चावल और मिलेगी चीनी

Sep 11, 2023 - 09:13
 0  365
Free Ration: राशन का नि:शुल्क वितरण 12 से 23 से मिलेगा गेंहू, चावल और मिलेगी  चीनी
Follow:

Free Ration: राशन का नि:शुल्क वितरण 12 से 23 सितम्बर तक किया जाएगा। इस बार अंत्योदय कार्डधारकों को तीन माह की चीनी भी मिलेगी।

 डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस माह अंत्योदय कार्डधारको 18 रुपये प्रति किलो की दर से जुलाई, अगस्त और सितम्बर की तीन किलो चीनी मिलेगी। अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल (कुल 35 किलो राशन) का मुफ्त वितरण होगा।

 पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो (दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल) मुफ्त बांटा जाएगा। घटतौली करने वाले कोटेदारों पर कार्रवाई को सप्लाई इंस्पेक्टर अलर्ट शाहजहांपुर में भी 12 से 23 सितम्बर के बीच पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकारी राशन दुकानों पर फ्री राशन दिया जाएगा। जिसको लेकर जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से सभी कोटेदारों को समय व गुणवत्तापूर्ण, पूरा राशन वितरण किए जाने को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

 उन्होंने बताया कि इस बार अंत्योदय अकार्ड धारकों को जुलाई, अगस्त व सितंबर माह की त्रैमासिक चीनी वितरण भी प्रति कार्ड के हिसाब तीन किलोग्राम 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 54 रुपये में की जाएगी। गोदामों से खाद्यान्न राशन दुकानों पर उपलब्ध करा दिया गया है।

डीएसओ ने सभी पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह घटतौली व गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाले कोटेदारों पर नजर रखें। जो भी गड़बड़ करें, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। फैक्ट फाइल अंत्योदय कार्ड धारक 37841 पात्र गृहस्थी कार्डधारक 534159 कुल राशनकार्ड धारक 5,72000 डीएसओ ओमहरि उपाध्याय ने बताया कि राशन पूरी तरह सरकार द्वारा नि: शुल्क विवरण कराया जा रहा है।

 किसी भी उपभोक्ता से अगर कोई कोटेदार रुपए की डिमांड करता पाया गया तो उस पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी तरह पूरे उत्तर प्रदेश में राशन वितरण का कार्य किया जाएगा।