ड्राइवर से गुंडागर्दी करने वाली RTO इंस्पेक्टर सस्पेंड

Apr 24, 2025 - 12:14
 0  0
ड्राइवर से गुंडागर्दी करने वाली RTO इंस्पेक्टर सस्पेंड

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीते दिनों एक महिला RTO इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया था. वीडियो में आरटीओ इंस्पेक्टर बीच सड़क पर ट्रक चालक के बाल पकड़कर खींचती नजर आई थी। वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन और सड़क सुरक्षा आयुक्त ने आरटीओ इंस्पेक्टर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. आयुक्त ने महिला आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोना को निलंबित करने का आदेश दिया है।

आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्सा सोनी चित्तौड़गढ़ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में तैनात हैं. करीब 10 दिन पहले RTO इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वीडियो सामने आया था. जिसमें आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोना ने ड्राइवर के बाल खींचते और धक्का मारती नजर आई थीं। जानकारी के मुताबिक, आरटीओ इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी की यह घटना चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे स्थित गया गंगरार टोल प्लाजा पर हुई. ड्राइवर की पहचान यूपी निवासी नाजिम खान के रूप में हुई. महिला आरटीओ इंस्पेक्टर ने ड्राइवर के बाल खींचने और धक्का मारने के बाद उसके खिलाफ गंगरार पुलिस थाना पर शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद यूपी निवासी ड्राइवर नाजिम खान को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। महिला आरटीओ इंस्पेक्टर का ड्राइवर के साथ गुंडागर्दी का मुद्दा चित्तौड़गढ़ जिला परिषद की साधारण सभा में भी उठा था. बेगू विधायक सुरेश धाकड़ ने ट्रक ड्राइवर के बाल खींचने की घटना को मानवाधिकार का उल्लंघन बताया और कहा कि यदि ड्राइवर की कोई गलती थी तो आरटीओ इंस्पेक्टर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते. ड्राइवर के बाल खींचने का अधिकार किसने दिया?

इस पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने बेगू विधायक से कहा कि आप क्यों ड्राइवर का पक्ष ले रहे हो, ड्राइवर को जूते लगने चाहिए. अर्जुन लाल जीनगर की इस बात का बेगू विधायक सुरेश धाकड़ और बड़ीसादड़ी से कांग्रेस से प्रत्याशी रहे बद्री जाट जगपुरा ने विरोध किया और कहा कि कानून हाथ में लेना गलत है।