ऑपरेशन जागृति फेज-4.0” के अंतर्गत जागरूकता अभियान आयोजित

Apr 21, 2025 - 19:50
 0  3
ऑपरेशन जागृति फेज-4.0” के अंतर्गत जागरूकता अभियान आयोजित

“ऑपरेशन जागृति फेज-4.0” के अंतर्गत जागरूकता अभियान आयोजित

 ★ महिला सुरक्षा, साइबर अपराध व नशा मुक्ति पर जागरूकता के लिए जनपदभर में कार्यक्रम

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में “ऑपरेशन जागृति फेज-4.0” अभियान के अंतर्गत जनपद एटा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति हिंसा, उत्पीड़न की रोकथाम, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा एवं लैंगिक असमानता जैसे गम्भीर विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह अभियान एडीजी आगरा जोन, श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।

कार्यक्रमों के दौरान छात्र-छात्राओं, महिलाओं और ग्रामीणों को जागरूक करते हुए पंपलेट वितरित किए गए तथा हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 1090, 112, 108, 1098, 102, 181, 1076, 1930, 14416 आदि के बारे में जानकारी दी गई। जिले के 18 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 25 से अधिक स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, नवयुवकों का घर से पलायन, झूठे मुकदमे और नशे के दुष्प्रभावों पर सार्थक चर्चा की गई। साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गई। एटा पुलिस का यह प्रयास जनमानस में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।