Kasganj news डी0एम0 ने विकास कार्य की गहन समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश।

Sep 6, 2023 - 18:32
Sep 7, 2023 - 07:51
 0  18
Kasganj news डी0एम0 ने विकास कार्य की गहन समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश।
Follow:

 जिलाधिकारी ने बैठक कर की विकास कार्यों की गहन समीक्षा। किसी भी दशा में सड़कों पर निराश्रित गौवंश नहीं दिखना चाहिये-जिलाधिकारी पाइप लाइन डालने हेतु सड़को खोदकर डाल देने पर जिलाधिकारी सख्त नाराज।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि समस्त विकास कार्यों की समय समय पर स्थलीय जांच अवश्य कराई जाये। जिलाधिकारी ने निराश्रित गौवंशों के सड़कों पर विचरण करने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अभियान चलाकर निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में भिजवायें। किसी भी दशा में सड़कों पर निराश्रित गौवंश विचरण करते हुये नहीं दिखना चाहिये, अन्यथा जिम्मेदारी तय करते हुये सम्बंधितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि शतप्रतिशत पशुओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जायेगा। पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य में सड़कंें खोद कर छोड़ देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा अधिशाषी अभियंता जलनिगम को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि योजना के अंतर्गत जिन सड़कों को पेयजल पाइप लाइन डालने के लिये खोदा जाये, उन्हें तुरंत बाद ठीक कराना निर्माण कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी है, यदि ऐसी सड़कें ठीक नहीं कराई गईं तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जितने भी पौधे रोपित किये गये हैं, उनकी अनिवार्यरूप से जियो टैगिंग कराई जाये। जिलाधिकारी ने वृद्वावस्था, निराश्रित विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी लाभार्थियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराया जाये। पात्रों के राशन कार्ड भी चैक किये जायें। पेंशन लाभार्थियों के पात्रता के आधार पर राशनकार्ड प्राथमिकता के साथ बनाये जायें। एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत जो पेंशन लाभार्थी राशनकार्ड के लिये अपात्र होंगे, उनकी पेंशन भी निरस्त कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने बैठक में चिकित्सालयों में दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड, विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प, हैण्डपंप रिबोर एवं पंचायत भवनों की स्थिति, मत्स्य पालन, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास पुष्टाहार, सामूहिक विवाह योजना, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना सहित समस्त बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरआ, कृषि, जलनिगम, लोकनिर्माण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो