स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित
कासगंज। डॉ राम मनोहर लोहिया पी जी कॉलेज ढोलना में गुरुवार को स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना डिजी शक्ति के अंतर्गत टैबलेट प्रदान किए गए। उत्तर प्रदेश सरकार की उक्त योजना डिजी शक्ति के नोडल अधिकारी डॉ एस के रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ नरेश नंदन विभाग प्रचार प्रमुख एवं डॉ अशोक रुस्तगी प्राचार्य के ए कॉलेज कासगंज उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के सचिव महेंद्र सिंह राणा ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु कुशवाह ने किया। इस दौरान नरेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय उपभोक्ता भंडार कासगंज, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मवीर सिंह, तारा सिंह, अमित कुमार, दिनेश कुमार, हेमलता राजपूत, सौम्या शर्मा, लीसा कुशवाह आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।