गाजियाबाद के विधायक नन्दकिशोर गुर्जर का पुलिस ने फाड़ा शर्ट पाजामा
गाजियाबाद के विधायक नन्दकिशोर गुर्जर का पुलिस ने फाड़ा शर्ट पाजामा
गाजियाबाद। भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर और योगी की पुलिस में ठन गई है। नाराज भाजपा विधायक ने मंच से उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए चुनौती दी है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा विधायक ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है, ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना, तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे”।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार दोपहर करीब 4 बजे गाजियाबाद में लोनी दो नंबर से कलश यात्रा निकाली जा रही थी। पुलिस के मुताबिक इस कलश यात्रा की प्रशासनिक अनुमति नहीं थी। कलश यात्रा को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद विधायक गुर्जर के समर्थकों एंव पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई। इस दौरान विधायक नंद किशोर का कुर्ता फट गया। इसके साथ बॉर्डर थाना प्रभारी के हरेंद्र मलिक के साथ भी अभद्रता की गई। हालांकि यात्रा को रोकने में पुलिस सफल हो गई। सख्ती से यात्रा रोके जाने पर विधायक नंद किशोर गुर्जर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता हुआ देख पुलिस ने कलश यात्रा को जाने दिया। वहीं मामले में गाजियाबाद पुलिस ने भी बयान जारी किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि “हमें सूचना मिली कि BJP विधायक पुत्र परंपरा से अलग कोई जुलूस निकाल रहे हैं।
हमने विधायक को बताया कि जुलूस की कोई परमिशन नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने पुलिस से धक्का मुक्की करके जुलूस निकाला। हम FIR दर्ज कर रहे हैं। पुलिस के दावे इतर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि हमने कथा/कलश यात्रा की परमिशन ली हुई थी। पुलिस ने फिर भी गुंडई की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कलश यात्रा के परमिशन जरूरत नहीं होती है।