झगड़ा सुलझाने पहुंचे ASI की हत्या, हमलावर परिवार समेत फरार

झगड़ा सुलझाने पहुंचे ASI की हत्या, हमलावर परिवार समेत फरार

Mar 15, 2025 - 09:47
 0  441
झगड़ा सुलझाने पहुंचे ASI की हत्या, हमलावर परिवार समेत फरार
Bihar Police | Image Source: Twitter

बिहार के मुंगेर में दो गुटों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे ASI संतोष कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया गया। धारदार हथियार से उनके सिर और गर्दन पर गंभीर चोट आईं। उन्हें पटना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे बिहार में हड़कंप मचा हुआ है।

झगड़ा सुलझाने पहुंचे थे ASI

डायल 112 पर तैनात ASI संतोष कुमार नंदलालपुर गांव में दो पक्षों के झगड़े को शांत कराने पहुंचे थे। इसी दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

पुलिस ने केस दर्ज कर की छापेमारी

घटना के बाद आरोपी और उसका परिवार गांव से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है। मुंगेर के SP इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है