अपर-जिलाधिकारी ने तहसील-दिवस में सुनी समस्याएं
अपर-जिलाधिकारी ने तहसील-दिवस में सुनी समस्याएं
कायमगंज/ फर्रुखाबाद। अपर-जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने आये हुए फरियादियो की शिकायतों को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा सभी शिकायती पत्रों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण समय से करें। 168 शिकायती पत्रों में 5 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सबसे ज्यादा राजस्व विभाग से सम्बंधित शिकायती पत्र आये। क्षेत्र के मनोज कुमार पुत्र लालाराम निवासी उलियापुर,नरैनामऊ ने अपने खेत के जाने वाले चकरोड को खुलवाने के लिए शिकायती पत्र दिया है।
उन्होंने कहा चकरोड को वर्तमान समय में दबंग लोग जोते हुए हैं।अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति के अलावा तहसीलदार आलोक कटियार,नायब तहसीलदार सनी कन्नौजिया,प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल,विधुत उपखंड अधिकारी मोहम्मद शमीम,जेई नलकूप विनोद कुमार,कृषि विभाग राहुल यादव,आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।