Kasganj news पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं :-सूरजभान बघेल

Mar 10, 2025 - 07:57
 0  18
Kasganj news पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं :-सूरजभान बघेल
Follow:

पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं :-सूरजभान बघेल

 पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या की घोर निंदा की उचित कार्यवाही नही होगी तो होगे लामबंद।

 कासगंज जनपद में भी पत्रकार की गोलियों से हत्या के संबध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन

सीतापुर के महोली स्थित निवासी दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की 8 मार्च को गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि. इस घटना की घोर निन्दा करते हुए मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों से बात करके तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की हैं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सीतापुर से मिलकर दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के विरोध में ज्ञापन देंगे उसके बाद दिवंगत परिवार के निवास महोली पहुंचकर मुलाकात करेंगे ।इस घटना को लेकर संगठन के पदाधिकारियों मे काफी रोष व्याप्त है और उत्तर प्रदेश सरकार से पीडित पत्रकार परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी ,एक सरकारी गनर, दोनो बेटियों की निशुल्क पढाई और 5000000/-मदद के रूप मे दिये जाये अगर ऐसा नहीं होता है तो पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि. सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जतायेगा पत्रकार हमेशा सच को उजागर करने की कोशिश करता है मगर उसकी आवाज को दबाने का काम यह गुंडे और माफिया करते आये हैं आज उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार है हमको उम्मीद है वह पीड़ित पत्रकार की मदद के लिए आगे आयेगी ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो