Kasganj news जेवरात के लिए नाती ने की दादी की हत्या, सिढपुरा पुलिस ने किया सफल अनावरण।
दिनांक 06.03.25 को वादी द्वारा थाना सिढ़पुरा पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट पत्नी की हत्या एवं चोरी से सम्बन्धित अभियोग का थाना पुलिस द्वारा किया गया सफल अनावरण। बाल अपचारी किशोर एवं सहअभियुक्त गिरफ्तार, घटना को किया स्वीकार बाल अपचारी किशोर ने ही साथी सहित की थी सगी दादी की हत्या एवं किए थे जेवरात चोरी। वादी/दादा की पूछताछ पर बाल अपचारी किशोर ने चोरी किए गए आभूषण एक चैन व दो अंगूठी पीली धातु कराए बरामद। हत्या व चोरी की घटना का पता चलने पर वादी ने कराई थी रिपोर्ट दर्ज। घटनाक्रम - वादी हरिओम गुुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ने दिनांक 06.03.2025 को थाना सिढ़पुरा पर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पुत्र आशीष कुमार सहित दिनांक 16.02.2025 को एक शादी समारोह में जनपद शाहजहाॅपुर गए थे। घर पर वादी की पत्नी निर्मला देवी एवं नाती रह गए थे। 17.02.2025 की प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि वादी की पत्नी की मृत्यु हो गई है जिसका वादी द्वारा घर आकर दाह संस्कार कर दिया गया। तेरहवीं के दिन घर पर पैसे की जरुरत होने पर अलमारी आदि देखने पर जेवरात व पैसे गायब होने की बात पता चली। जिसमें नाती से पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथियों के साथ दादी को गला दबाकर मार दिए जाने व जेवरात व पैसे चोरी कर लेने की बात बताई एवं वादी मुकदमा दादा को ही चोरी की चैन व अंगूठी वापस कर देना बताया। सूचना पर थाना सिढपुरा पर मुअसं- 65/25 धारा 310(3), 317(3) बीएनएस मयंक सिंह आदि 05 नफर पंजीकृत कर विवेचना की गयी। कार्यवाही - उक्त पंजीकृत अभियोग का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सिढ़पुरा कासगंज को समुचित विधिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा नामित बाल अपचारी किशोर (उम्र 16 वर्ष) ,मयंक सोलंकी पुत्र धीरज सोलंकी (उम्र 20 वर्ष) निवासी मो0 सुदामानगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा, कासगंज दो आरोपियों को दिनांक 06.03.25 की देर रात्रि ग्राम ताजपुर मोड़ थानाक्षेत्र सिढपुरा से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिनके द्वारा दिनांक 16/17.02.2025 की रात्रि में निर्मला देवी की गला दबाकर हत्या कर देना और अलमारी में रखे जेवरात चोरी कर लिए जाना स्वीकार किया गया है एवं चोरी किए गए जेवरात में से एक चैन व दो अंगूठी वादी मुकदमा को बरामद किए जाना बताए हैं। बाल अपचारी किशोर एवं सहअभियुक्त द्वारा पैसे के लिए निर्मला देवी की हत्या कर चोरी की घटना कारित की गई है। गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।