सोना तस्करी करते पकड़ी गई DGP की बेटी
सोना तस्करी करते पकड़ी गई DGP की बेटी

कर्नाटक के एक डीजीपी रैंक के अधिकारी की बेटी और कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव दुबई से सोने की तस्करी करते हुए पकड़ी गईं हैं। रान्या को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रंगे हाथों पकड़ा गया है। एक्ट्रेस ने एक खास तरह की बेल्ट लगाई हुई थी, जिसमें 14.8 किलो सोना छिपाया हुआ था। इस बीच गिरफ्तारी के बाद रान्या की पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस का चेहरा रुआंसा नजर आ रहा है। इसके साथ ही उनकी आंखों के नीचे बड़े-बड़े डार्क सर्किल नजर आ रहे हैं।
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के एक अधिकारी ने कहा कि रान्या ने पिछले एक साल में 27 बार दुबई की यात्रा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रान्या राव ने साल 2025 में 10 से ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट्स पकड़ी थीं। पिछले 15 दिनों के अंदर वो 4 बार दुबई की यात्रा कर चुकी है जबकि दुबई में न तो उनका कोई बिजनेस है और न ही कोई रिश्तेदार वहां पर रहता है। रान्या की इन यात्राओं से राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों को उन पर शक हुआ और इसके बाद अब वो सोने की तस्करी करते हुए पकड़ी गई। बता दें कि सोने की तस्करी से रान्या राव की मोटी कमाई होती थी।
भारत में इस वक्त एक किलो सोने की कीमत करीब 86.4 लाख रुपए है। वहीं दुबई में एक किलोग्राम सोने का रेट 83 लाख रुपए के करीब है। ऐसे में अगर दुबई से 1 किलो सोना खरीदकर बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए भारत लाकर बेच दिया जाए तो इससे 3.4 लाख रुपए की कमाई होगी। रान्या अपनी एक ट्रिप में करीब 15 किलो सोना लाती थी। मतलब उसे एक ट्रिप से 51 लाख रुपये की कमाई होती थी। पिछले 15 दिनों में उसने चार बार दुबई की ट्रिप मारी थी, यानी 15 दिनों के अंदर उसकी 2 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई हुई थी।