Aligarh News : एएमयू यूनिवर्सिटी कैम्पस में गोली चलने से छात्र की मौत

Aligarh News : एएमयू यूनिवर्सिटी कैम्पस में गोली चलने से छात्र की मौत

Mar 1, 2025 - 19:30
 0  284
Aligarh News :  एएमयू यूनिवर्सिटी कैम्पस में गोली चलने से छात्र की मौत

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एबीके यूनियन हाई स्कूल के पास छात्रों के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि एक छात्र ने दूसरे छात्र को गोली मार दी। जिससे छात्र की मौत हो गई। एबीके यूनियन हाई स्कूल के पास छात्रों के दो पक्षों में झगड़े के दौरान एक छात्र ने दूसरे पर गोली चला दी। गोली लगने से छात्र घायल हो गया। छात्र को मेडिकल कालेज ले जाया गया।

वहां पर छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पुलिस व प्रॉक्टर टीम मौके पर पहुंच गई। थाना सिविल लाइन अंतर्गत छात्रों के दो पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को उपचार हेतु जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई की जाएगी।