Kasganj news 07 अभियुक्तों को जनपदीय पुलिस द्वारा 10,260 रूपये नकद, ताश गड्डी व सट्टा पर्चा सहित किया गिरफ्तार

Feb 28, 2025 - 18:56
 0  8
Kasganj news 07 अभियुक्तों को जनपदीय पुलिस द्वारा 10,260 रूपये नकद, ताश गड्डी व सट्टा पर्चा सहित किया गिरफ्तार
Follow:

जनपदीय पुलिस द्वारा जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 10,260 रूपये नकद, ताश गड्डी व सट्टा पर्चा बरामद।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.02.2025 को थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तों को 3010 रुपए सहित, थाना कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 02 अभियुक्तों को 4750 रुपए सहित एवं थाना पटियाली पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 01 अभियुक्त को 2500 रुपए क्रमशः 07अभियुक्त थाना गंजडुंडवारा -1. सर्वेश कुमार पुत्र रामप्रकाश2. रामसनेही पुत्र जगतपाल 3. ओमवीर पुत्र तोफान सिंह 4. विकास पुत्र रमेश समस्त निवासीगण ग्राम चौड़ियाई थाना गंजडुंडवारा जनपद कासंगज , थाना कासगंज 1. अतुल कुमार पुत्र स्व0 नेमीचंद 2. श्यामवीर पुत्र चंद्रपाल समस्त निवासीगण सोरों गेट थाना व जनपद कासगंज थाना पटियाली -1. आमोद कुमार पुत्र मदनलाल शाक्य निवासी मौ0 मिश्राना कस्बा व थाना पटियाली, कासगंज सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो