एटा में मेडिकल स्टोर पर डेंगू-मलेरिया का इलाज

Sep 2, 2023 - 07:49
 0  34
एटा में मेडिकल स्टोर पर डेंगू-मलेरिया का इलाज
Follow:

एटा में मेडिकल स्टोर पर डेंगू-मलेरिया का इलाज

एटा, । शहर में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर क्लीनिक का रूप लेते जा रहे हैं। जहां अपंजीकृत चिकित्सक बुखार रोगियों का डेंगू, मलेरिया का उपचार कर मरीजों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। मेडिकल स्टोर संचालक विभाग को गुमराह करने में लगे हैं लेकिन विभाग भी अपनी ओर से आंखे बंद कर इन्हें संरक्षण देने का काम कर रहा है।

 शहर में पटियाली गेट से लेकर पीपल अड्डा तक दर्जनभर मेडिकल स्टोर पर क्लीनिक संचालित कर उपचार देने का काम हो रहा है। इन मेडिकल स्टोर पर अपंजीकृत चिकित्सक मनमाने ढंग से बुखार रोगियों की अपंजीकृत पैथोलॉजी में जांच करा रहे हैं। जहां बुखार रोगियों की प्लेटलेटस कम दिखाकर डेंगू बताया जाता रहा है। उससे मरीज और तीमारदार में डेंगू का खौफ उत्पन्न हो रहा है।

अपंजीकृत लैब की जांच रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल स्टोर पर बीमारों का डेंगू, मलेरिया का उपचार दिया जा रहा है। मेडिकल स्टोर में संचालित क्लीनिकों पर मरीजों की अच्छी खासी तादात देखी जा सकती है। जबकि औषधि प्रशासन की ओर से मेडिकल स्टोर संचालकों को चिकित्सक के परामर्श पर सिर्फ दवा विक्रय करने को लाइसेंस दिया जा रहा है।

उसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक अपंजीकृत चिकित्सकों से संपर्क कर क्लीनिक संचालक कर विभाग को गुमराह कर रहे है। लोगों ने कहा कि प्रशासन औश्र स्वास्थ विभाग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा। जबकि इस बारे में बहुत से लोग शिकायत भी कर चुके हैं।