साहसी बालिका बेटियों ने पुलिस की कलाई में बांधी राखी

Sep 1, 2023 - 20:50
 0  16
साहसी बालिका बेटियों ने पुलिस की कलाई में बांधी राखी
Follow:

साहसी बालिका बेटियों ने पुलिस की कलाई में बांधी राखी

खुशी से फूले नहीं समाए पुलिस कर्मी

कायमगंज/फर्रुखाबाद । साहसी बालिका टीम ने बुधवार को थाना कायमगंज में जाकर सभी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। 24 घंटे लोगो की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले पुलिस प्रशासन के लोग त्योहार पर घर नहीं जा पाते हैं।

रक्षाबंधन पर पुलिस कर्मियों की कलाई सूनी ना रहे। इसको लेकर साहसी बालिका संस्था की बेटियों ने सभी को राखी बांधी। इस मौके पर संस्था से खुशबू मिश्रा, शिल्की मिश्रा, निकिता शाक्य अंजू यादव गरिमा चैहान संजना दिवाकर, दिव्या शाक्य ,चांदनी गौतम और कशिश आदि मौजूद रही।