Kasganj news पटियाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण।
पटियाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण, 04 अभि0गण को किया गया गिफ्तार । अभि0गण के कब्जे से 02 अवैध देशी तमंचा व 05 जिन्दा कारतूस, 04 मोबाइल फोन, 02 अदद मोटरसाईकिलें (चोरी की) व निशादेही पर 34200/- रूपये(चोरी के) नकद, घटना में प्रयुक्त एक सब्बल, पेचकश व हथौडा तथा आभूषण (कीमती करीब 4 लाख रूपये) बरामद । इस सराहनीय कार्य के लिए थाना पटियाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदया द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम किया घोषित घटनाक्रम 01 – वादी भाष्कर गुप्ता पुत्र महेन्द्रपाल नि0 मैन बाजार कस्बा दरियावगंज थाना पटियाली जनपद कासगंज द्वारा थाना पटियाली पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 01.02.2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मेरी दुकान का शटर काटकर दुकान में रखी नकदी/आभूषण चुरा ले जाने तथा आंख खुलने पर चोरों का पीछा करने पर चोरों द्वारा मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया जिससे मैं बाल-बाल बच गया । जिसके सम्बन्ध में थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 70/25 धारा 307/331(4)/ बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की गयी । घटनाक्रम 02 –वादी चन्द्रपाल गुप्ता पुत्र रामदास गुप्ता नि0 ग्राम दरियावगंज थाना पटियाली जनपद कासगंज द्वारा थाना पटियाली पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 10.01.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा मेरे गोदाम से 07 केन सरसों तेल व 04 कुन्तल सरसों चोरी कर ले गये है । जिसके सम्बन्ध में थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेकर अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के क्रम में दिनांक 13/14.02.2025 की रात्रि में 04 अभियुक्तगण 1. अभय प्रताप उर्फ लुक्का पुत्र क्षेत्रपाल उर्फ छम्गा निवासी थाना गाँव थाना पटियाली जनपद कासगंज 2. बबलू पुत्र अवधेश निवासी ग्राम पियरी थाना अमांपुर जनपद कासगंज 3. भोला पुत्र क्षेत्रपाल उर्फ छग्गा निवासी थाना गाँव थाना पटियाली जनपद कासगंज 4.अनमोल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम थाना गाँव थाना पटियाली जनपद कासगंज को दयानन्द इण्टर कॉलेज ग्राम थाना गाँव थाना क्षेत्र पटियाली के पास से राधेश्याम सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना पटियाली जनपद कासगंज ,उ0नि0 पवन कुमार थाना पटियाली जनपद कासगंज ,उ0नि0 राजेन्द्र सिंह थाना पटियाली जनपद कासगंज ,है0का0 पुष्पेन्द्र सिंह थाना पटियाली जनपद कासगंज ,का अभिषेक कुमार थाना पटियाली जनपद कासगंज ,का0 अनोज कुमार थाना पटियाली जनपद कासगंज ने टीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त अभय प्रताप उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त अनमोल उपरोक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं 04 मोबाइल फोन व 02 अदद मोटरसाईकिलें (चोरी की) बरामद हुई है । गिरफ्तार अभि0गण की निशादेही पर चोरी किये 34200/- रूपये, घटना में प्रयुक्त एक सब्बल, पेचकश, हथौडा व आभूषण बरामद हुए है । अभि0गण से हुई बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमों में क्रमशः धारा 317(2)/317(5) बी0एन0एस व 9/25 आर्म्स एक्ट एवं 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।