आतिशी बनेंगी डिप्टी सीएम? आप' मुक्त होगी दिल्ली!

आतिशी बनेंगी डिप्टी सीएम? आप' मुक्त होगी दिल्ली!

Feb 10, 2025 - 08:58
 0  606
आतिशी बनेंगी डिप्टी सीएम? आप' मुक्त होगी दिल्ली!
Follow:

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इन चुनाव परिणामों को आम आदमी पार्टी के लिए गहरा ज़ख्म करार दिया जा रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि यही जख़्म 'आप' के लिए नासूर बनने वाला है।

क्योंकि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ असली ‘खेला’ तो अब होने जा रहा है। जिसकी सुगबुगाहट ने आप मुखिया की टेंशन में 10 गुना और इज़ाफा कर दिया है। बीते कल यानी शनिवार 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। जिसमें आम आदमी पार्टी की बुरी तरह से हार हुई। जबकि बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में जोरदार तरीके से वापसी की है। जिसके बाद सीएम फेस को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। सीएम फेस की चर्चा के बीच डिप्टी सीएम का नाम सामने आ गया है। जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, कहा यह जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल के कांटे को पूरी तरह से निकाल फेंकना चाहती है।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र वाला दांव चल सकती है। महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी की दो फाड़ के नेपथ्य में भारतीय जनता पार्टी की ही भूमिका रही थी। इसके अलावा मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को तोड़कर कांग्रेस की कमर भी बीजेपी ने ही तोड़ी थी। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ठीक उसी तरह की चाल चलने के बारे में सोच रही है। जिसके लिए वह आतिशी को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दे सकती है। इस पद की एवज में आतिशी आप आधे से ज्यादा विधायकों के साथ भाजपा के खेमे में जा सकती हैं। सत्ताधारी दल के साथ जाने में विधायकों को भी कोई बड़ी आपत्ति नहीं होगी। कहा जा रहा है कि दिल्ली के अलावा पंजाब में सरकार बनाने के बाद से अरविंद केजरीवाल खुद को पीएम मोदी और ‘आप’ को बीजेपी के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के तौर पर देखने लगे थे।

यही वजह है कि बीजेपी ने कांग्रेस से अपना फोकस कुछ समय के लिए हटाकर ‘आप’ और केजरीवाल पर कर दिया। इन चर्चाओं को बल इस वजह से भी मिल रहा है क्योंकि बीते कल जब आतिशी ने कालकाजी से जीत दर्ज की तो खुशी से झूम उठी। नाचते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इतना ही नहीं देर रात उन्होंने कालकाजी में एक रोड शो भी किया। जबकि दिल्ली में आप को बुरी तरह हार मिली है। यहां तक कि पार्टी सुप्रीमों केजरीवाल भी हार गए हैं।

 सियासी हल्कों में चल रही यह चर्चाएं अगर सही साबित होती हैं तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगभग ख़त्म हो जाएगी। वहीं, पंजाब में अगर कुछ बड़ा उलटफेर न हुआ तो वह 2027 तक रहने वाली है। इसके बाद आम आदमी पार्टी की राह बहुत मुश्किल होने वाली है। फिलहाल यह चर्चाएं हैं। हकीकत में क्या कुछ होता है यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।