Kasganj news गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को से धोखाधड़ी कर हड़पे गये दो ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार

Feb 4, 2025 - 19:02
 0  6
Kasganj news गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को  से धोखाधड़ी कर हड़पे गये दो ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार
Follow:

•थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से धोखाधड़ी कर हड़पे गये दो ट्रैक्टर बरामद।

•अभियुक्त अपने साथियों सहित क्षेत्र के किसानों से उनके ट्रैक्टर जेसीबी आदि वाहन बदनियती से धोखा देकर लेते थे किराये पर, और वाहनों को करते थे हड़प ।

घटना 1- दिनांक 02.02.2025 को वादी हैदर रिजवान पुत्र रिजवान कादिर निवासी थाना रोड़ कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जिला कासगंज द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि अभियुक्तगण विवेक सिंह, पूरन सिंह व कुलदीप द्वारा दिनांक 09.12.2021 को मेरा आयशर 485 ट्रैक्टर नं0 UP 87 E 9476 व टैक्टर न्यू हालेण्ड UP 87U 3103 को 20,000 रुपये/माह किराये पर धोखा देकर ले जाना न ट्रैक्टर वापिस कर और ना ही किराया अदा करना एवं ट्रैक्टरों को हड़प कर लेना । मांगने पर गाली गलौच कर जाने से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में पंजीकृत करायी जो मु0अ0सं0 36/25 धारा 406, 504, 506 भादंवि बनाम विवेक सिंह आदि पंजीकृत कर विवेचना की गयी । घटना 2- दिनांक 30.01.2025 को वादी संतोष कुमार पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम सियारपुर थाना सोरों जिला कासगंज ने थाना सोरों पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि अभि0गण विवेक, पूरन, कुलदीप व अरविन्द द्वारा वादी का (1.) ट्रैक्टर पावरट्रैक UP 87 9028 व क्षेत्र के अन्य लोगों से निम्नांकित वाहन (2.) ट्रैक्टर महेन्द्रा 265 रजि नं0 UP 87 W 5468 (3.) स्वराज 735 रजि नं0 UP 87 PO608, (4.) ट्रैक्टर स्वराज UP 84 P 9215 (5.)आयसर ट्रैक्टर 380 रजि0 नं0 UP 63 Y 8657,(6.) ट्रैक्टर सोनालिका व (7.) जेसीबी रजि0 नं0 UP 25 A 8471, (8.) ट्रैक्टर महेन्द्रा 575 रजि0 नं0 UP 87 R-8118 अभि0गण द्वारा धोखे से किराये पर लेकर उक्त ट्रैक्टर जेसीबी को हड़प कर गये है ना किराया दिया, ना वाहन लौटाये है, मांगने पर गाली गलौच कर धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 61/2025 धारा 316(2) बीएनएस बनाम पूरन आदि 04 नफर उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है जिसकी विवेचना की गयी । कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा उक्त पंजीकृत अभियोगों का संज्ञान लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में अभियोगों से सम्बन्धित वाहन (ट्रैक्टरों) की बरामदगी एवं अभि0गण की गिरफ्तारी किये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा किये गये लगातार प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 04.02.2025 को नामित पूरन सिंह पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम बरहा थाना गंजडुण्डवारा जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है अभियुक्त की निशादेही से धोखाधड़ी से हड़पे गये दो ट्रैक्टर 1. ट्रैक्टर न्यू होलेंड रजिस्ट्रेशन नं0 UP 87- U3103 रंग नीला 2. ट्रैक्टर पॉवर ट्रेक रजि0 नं0 UP 87 U9028 रंग नीला को बरामद किया गया है । अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं अभि0 के अन्य साथी व अन्य वाहन ट्रैक्टरों की बरामदगी के प्रयास लगातार जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी जानकारी से सामने आया है कि अभि0 द्वारा अपने साथियों सहित क्षेत्र के किसानों से बदनियती एवं धोखे से किराये का झांसा देकर किसानों से ट्रैक्टर जेसीबी आदि किराये पर लेते थे, वाहनों को वापस ना कर हड़प कर लेते थे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो