SSP ने गोकशी नहीं रोकने पर की पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड
SSP ने गोकशी नहीं रोकने पर की पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड
UP News : मेरठ। गोकशी रोकने में नाकाम नौचंदी थाने की फूलबाग कालोनी चौकी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। यहां पर दो दारोगा और दो सिपाही तैनात थे। हालांकि इस बार भी नौचंदी थाना प्रभारी को क्षमादान दिया गया। तीन दिनों से बसपा कार्यालय के समीप नाले के अंदर गोवंश के अवशेष मिल रहे थे।
इसके बावजूद पुलिस अभी तक गोकशी के आरोपितों को नहीं पकड़ सकी। हिंदू संगठनों के हंगामा करने के बाद एसएसपी ने देर रात यह कार्रवाई की। नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित बसपा कार्यालय के समीप फूलबाग कालोनी गली नंबर दस के पीछे नाले में गोवंश अवशेष मिले। शनिवार को भी इसी नाले के अंदर गोवंश अवशेष मिले थे। लगातार तीसरी बार अवशेष मिलने पर हिंदू संगठन और भाजपा नेताओं ने हंगामा कर दिया। उन्होंने इंस्पेक्टर नौचंदी के निलंबन की मांग की। पुलिस ने शनिवार को ही इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को मिले अवशेष भी उसी मुकदमे का हिस्सा बना दिए गए।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सीओ अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट पर फूलबाग कालोनी चौकी प्रभारी महेश कुमार, दारोगा वीरेंद्र सिंह, सिपाही पवन कुमार और प्रकाश को सस्पेंड कर दिया। अपने इलाके में गोकशी नहीं रोक पाने का दोषी मानते हुए यह कार्रवाई की गई है। इस बार भी थाना प्रभारी ईलम सिंह कार्रवाई से बच कर निकल गए। बता दें कि होटल हारमनी इन में कैसिनो पकड़े जाने के बाद भी चौकी प्रभारी पर ही गाज गिरी थी। तब भी थाना प्रभारी को बचा लिया गया था। एसएसपी का कहना है कि थाना प्रभारी की भूमिका पर भी रिपोर्ट मांगी गई है। मेरठ जोन के सात जनपदों को अप्रैल तक 5,146 सिपाही मिलने जा रहे हैं। अभी तक जोन में 8,563 सिपाहियों की तैनाती है। इनमें अकेले मेरठ को 1,044 पुलिसकर्मी मिलने जा रहे हैं।
सिपाहियों की इस खेप के बाद पुलिसकर्मियों की रिक्तियां पूरी हो जाएंगी। 10 फरवरी से उक्त अभ्यर्थियों की छठीं वाहिनी पीएसी में दौड़ शुरू होने जा रही है। दौड़ का रिजल्ट आने के बाद मेडिकल की प्रक्रिया शुरू होगी। उसके बाद सभी की जनपदों में तैनाती करने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू कराई जाएगी। जिले में 800 पुलिसकर्मी ट्रेनिंग करेंगे। 400 पुलिसकर्मी पुलिस लाइन और 400 को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग दी जाएगी। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों के लिए चल रही भर्ती में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) 10 फरवरी से आरंभ होगी। अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) में सफल अभ्यर्थी पहले चरण के तहत तीन फरवरी तक अपने प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर चुके हैं। दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर 10 फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचना होगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई असुविधा होने पर अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर सकेंगे।
एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की भर्ती हो रही है। उनकी ट्रेनिंग से लेकर तैनाती तक सभी सूची जारी कर दी गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी। निर्धारित समय में दौड़ पूरी न करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।