Farrukhabad News : फर्रूखाबाद का सिपाही हाथरस की युवती का शादी के नाम पर करता रहा दुष्कर्म FIR
Farrukhabad News : फर्रूखाबाद का सिपाही हाथरस की युवती का शादी के नाम पर करता रहा दुष्कर्म FIR
फर्रुखाबाद। शादी का झांसा देकर सिपाही हाथरस की निवासी युवती से दुष्कर्म करता रहा। बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने जांच के आदेश दे दिए। मुकदमा दर्ज होने की नौबत आने पर सिपाही शादी को तैयार हो गया।
देर शाम तक युवती थाने में ही डटी रही। जनपद हाथरस निवासी युवती ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की कि शहर के कादरी गेट थाने में तैनात सिपाही उससे शादी करने का वायदा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब वह शादी से इनकार कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। युवती थाने पहुंची तो हलचल मच गई। थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने सिपाही को तलब कर बात की।
दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने की नौबत आने पर सिपाही शादी करने का आश्वासन देने लगा। सिपाही अनुसूचित जाति समाज से है और युवती पिछड़े वर्ग की है। देर रात किसी मंदिर में शादी करने की तैयारी की जाती रही। देर शाम तक युवती थाने में ही डटी रही। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि युवती ने सिपाही के खिलाफ शिकायत की थी। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।