Kasganj news नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मानव श्रंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।

Jan 23, 2025 - 18:55
 0  6
Kasganj news नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मानव श्रंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।
Follow:

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर छात्र छात्राओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों मानव श्रंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।

मानव श्रृंखला निर्मित करने का उद्देश्य टीम भावना से समस्त यातायात नियमों का पालन करना है- जिलाधिकारी सुरक्षित यात्रा के लिए सड़क सुरक्षा के नियम उपयोगी हैं हम इनका पालन करके ही दुर्घटनाओं से बच सकते हैं - पुलिस अधीक्षक 

कासगंज: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के उपलक्ष्य में जनपद के सभी स्कूलों, तहसील, ब्लॉक आदि स्थलों पर मानव श्रृंखला का निर्माण कराकर सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गई। जनपद में मुख्य कार्यक्रम श्री गणेश इण्टर कॉलेज, कासगंज में आयोजित किया गया, जहां छात्र/छात्राओं, सड़क सुरक्षा के समस्त स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन०एस०एस०, एन०सी०सी०, स्काउट गाइड आदि प्रतिभागियों के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया, जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा शपथ दिलायी गई। जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में सभी जनपद वासियों से अपील किया कि मानव श्रृंखला निर्मित करने का उद्देश्य टीम भावना से समस्त यातायात नियमों का पालन करना है. तभी सही मायने में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी यातायात नियमों के पालन करने से हम दुर्घटनाओं को होने से रोक सकते हैं, ऐसे में सभी जनपद वासियों से अपील है कि बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए तथा बिना ड्राईविंग लाईसेंस प्राप्त किए वाहन का संचालन न करें, हेल्मेट/सीटबेल्ट का प्रयोग वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से करें, नशे की स्थिति में वाहन का संचालन न करें, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें, वाहन अत्यधिक तेज गति से न चलायें अथवा स्टन्ट आदि न करें, दो पहिया वाहन में ट्रिपलिंग न करें और ना ही वाहन चलाते समय सेल्फी लें तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए तत्पर रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य बताया गया, अपने सम्बोधन में जनपद वासियों से अपील किया कि सुरक्षित यात्रा के लिए सड़क सुरक्षा के नियम उपयोगी हैं हम इनका पालन करके ही दुर्घटनाओं से बच सकते हैं, उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक द्वारा वाहन न चलाया जाए, यदि ऐसा करते हुए कोई नाबालिक पकड़ा जाता है तो वाहन का पंजीयन निलम्बित होने के साथ नाबालिक का लाईसेंस 25 वर्ष की उम्र होने के बाद ही बन सकेगा तथा 25000 रुपये जुर्माना/वैधानिक कार्यवाही भी वाहन स्वामी के विरुद्ध की जाएगी। उपरोक्त कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, कासगंज आर०पी० मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक पी०के० मौर्य, अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि० ज्ञान प्रकाश, क्षेत्राधिकारी, यातायात आंचल चौहान, यात्रीकर अधिकारी मनोज कुमार माहेश्वरी, प्रधानाचार्य एच०पी०ए०एम० दुबे, यातायात निरीक्षक लक्ष्मन सिंह तथा बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें, गणमान्य नागरिक एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो