भू माफियाओं ने अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन कराई अपने नाम

भू माफियाओं ने अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन कराई अपने नाम

Jan 16, 2025 - 09:36
 0  150
भू माफियाओं ने अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन कराई अपने नाम
Follow:

भू माफियाओं ने अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन कराई अपने नाम

फिरोजाबाद। आपको अवगत कराना है कि भू माफियाओं ने शिकोहाबाद में अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन को वगैर परमिशन लिए सांठगांठ करके जमीन अपने नाम कराली आप देख सकते हैं। शिकोहाबाद के मौजा असुआ में स्थित भूमि गाटा संख्या 51/2, क्षे.-2.160 है. में अनुसूचित जाति के कृषक प्रमोद बाबू पुत्र रामसनेही लाल निवासी- ग्राम सिकंदरपुर, के नाम बतौर सहखातेदार दर्ज है अनुसूचित जाति होने के नाते जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कोई परमीशन नहीं ली गई है और न ही आबादी घोषित कराई गई है, बिना परमीशन के और बिना आबादी घोषित कराए अन्य जाति के विभिन्न लोगों (मीना देवी पत्नी अजय यादव , सिया देवी पत्नी रामनरेश , राहुल कुमार पुत्र रामनरेश तथा अजय यादव पुत्र रामनरेश निवासी- स्वामी नगर,रेलवे स्टेशन, शिकोहाबाद) के नाम प्लॉटिंग में उप निबंधक शिकोहाबाद द्वारा रजिस्ट्रीकृत कराये गए ।

जब इस संबंध में तत्कालीन उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा को अवगत कराया गया तो उनके द्वारा संज्ञान लेकर क्रेता एवं विक्रेता दोनों पक्षों के विरुद्ध न्यायालय में वाद पंजीकृत किया गया है। क्योंकि जमीन को बिना परमिशन के प्लाट काटकर बेच दिए गए। नियमानुसार अनुसूचित जाति की जमीन को एसडीएम कोर्ट से पहले बिक्री हेतु परमिशन ली जाती है उसके बाद आबादी घोषित कराई जाती है उसके बाद ही उस जमीन को बेचा जा सकता है। इसके अलावा जमीन बेचना व खरीदना दोनो ही कानूनन जुर्म है। खरीदार और बेचने वाले दोनों को जेल व जुर्माना हो सकता है।