सभासदों ने कर वृद्वि व नए कर को लेकर तहसील परिसर मे किया विरोध प्रदर्शन
सभासदों ने कर वृद्वि व नए कर को लेकर तहसील परिसर मे किया विरोध प्रदर्शन
कायमगंज/फर्रुखाबाद । शनिवार को नगर पालिका के दर्जनों सभासद व उनके पति तहसील पहुंचे। जहां सभासदों ने कहा कि बिना बोर्ड की सहमति से गोपनीयता से टैक्स बढ़ाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसका वह विरोध करते है। उन्होंने यह भी कहा शासनादेश में उल्लेखित सड़क सर्वाधिक 24 मीटर तो न्यूनतम 9 मीटर चौड़ाई है। जबकि नगर क्षेत्र में दोनो मानक 24 मीटर व 9 मीटर से कम चौड़ाई की सड़के है। कस्बा छोटा होने की बजह से यहां उक्त चौड़ाई की कोई भी सड़के व गलिया नहीं है।
सभासदों का आरोप है उक्त कार्रवाई नगर पालिका द्वारा गोपनीय रखते हुए लागू करना आपत्तिजनक है। इसमें बोर्ड की बैठक में सभासदों की सहमति ली जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा इससे पहले उन्होंने स्वकर प्रणाली व जीआईएस सर्वे का भी विरोध किया था। उस दौरान इसको नगर पालिका द्वारा लागू नहीं किया गया था। उन्होंने कहा वह लोग जनहित में किसी भी प्रकार के कर वृद्वि व नए कर के पक्ष में नहीं है। यदि नए करो को बढ़ाने के लिए कार्रवाई की जाती है तो सभासद विरोध करेंगे। बढ़े टैक्स को लागू न किया जाए।
इस संबंध में सभासदों ने एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को ज्ञापन सौपा। एडीएम ने सभासदों से कहा कि शासन की ओर से टैक्स बढ़ाने के आदेश है लेकिन मानक के अनुसार। टैक्स कितना लग रहा है। यह यहां तय होना है। इसलिए सभासद पहले अपनी साथ बैठक कर ले। जहां टैक्स को लेकर दिक्कत है। उन्हे बताए। ताकि वह भी उन लोगो के साथ बैठक कर समाधान करा सके। किसी करदाता को परेशानी नहीं होनी चाहिए।