स्वच्छ सामुदायिक शौचालयों रखने वाले प्रधानों को सम्मानित भी किया व प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

Dec 10, 2024 - 18:09
 0  7
स्वच्छ सामुदायिक शौचालयों रखने वाले प्रधानों को सम्मानित भी किया व प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर  सम्मानित किया।
Follow:

हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत स्वच्छ सामुदायिक शौचालयों रखने वाले प्रधानों को सम्मानित भी किया व प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

 महिला प्रधान आगे बढ़े यह मेरी प्राथमिकता है राज्य वित्त/केंद्र वित्त की धनराशि ग्राम प्रधान गांव के विकास कार्य में खर्च करें - जिलाधिकारी

 ग्रामों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए कचरा डोर टू डोर, अपशिष्ट प्रबंधन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर विशेष ध्यान दिया जाए पंचायत सचिवालय को क्रियाशील रखें लेखपाल और सचिव के रोस्टर को पंचायत भवन पर पेंट किया जाए जिससे गांव के लोगों को पता चल सके।

 जीरो पावर्टी योजना में 10 से 25 गरीब परिवारों को चिन्हित करें और सरकार की योजनाओं में सम्मिलित किया जाये। कासगंज जिलाधिकारी ने एक दिवसीय कार्यशाला में सुनीं प्रधानों की समस्यायें, समाधान हेतु दिये निर्देश

कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि मुख्य उद्देश्य लोगों में शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग तथा शौचालय तक पहुँच हेतु जागरूक करना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शौचालयों का अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच एवं समस्त प्रकार के व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों की निरन्तर उपयोगिता में वृद्धि कराया जाना है। व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों का पेन्टिंग एवं सौर्न्दयीकरण समुदाय को प्रोत्साहित कर कराया जाना अभियान का फोकस बिन्दु है। व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों में आवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग कर शौचालयों का उपयोग सुनिश्चित किया जाना है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिला स्वच्छता समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्य करते हुए व्यक्त्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को प्रति ग्राम पंचायत प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित कराया गया है। विकास खण्डों पर 05 अच्छे व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों को भी पुरस्कृत किया गया है। और अभियान काल में सबसे अच्छे सामुदायिक शौचालय हेतु पुरस्कृत होने वाली ग्राम पंचायतों/ विकास खण्ड कासगंज एवं सोरों व सिढ़पुरा के प्रधान/सचिव को मेडल देकर सम्मानित किया गया। शौचालयों की नियमित निगरानी और मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी। समय-समय पर डेटा अपडेट किया जाएगा, और नए शौचालयों को जोड़ा जाएगा। आम जनता से सुझाव और समस्याएं प्राप्त करने के लिए एक प्रभावी फीडबैक प्रणाली विकसित की जाएगी। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संचालित की जा रही है, और एस०बी०एम० वार रूम इस कार्य पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। यह कदम स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल न केवल स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को साकार करेगी, बल्कि आम जनता के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगी। बैठक में ब्लॉक प्रमुख सहवार, पटियाली, गंज व मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सहित समस्त खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो