Kasganj news मनरेगा सोशल ऑडिट में बीआरपी चयन के लिए बड़े पैमान पर हुआ भ्रष्टाचार।

Aug 23, 2025 - 13:59
Aug 23, 2025 - 14:10
 0  10
Kasganj news मनरेगा सोशल ऑडिट में बीआरपी चयन के लिए बड़े पैमान पर हुआ भ्रष्टाचार।

मनरेगा सोशल ऑडिट में बीआरपी चयन के लिए बड़े पैमान पर हुआ भ्रष्टाचार।

 कासगंज से बड़ी खबर। खबर जनपद कासगंज से है जहां ग्राम पंचायत में मनरेगा द्वारा कराए जाने वाले सोशल ऑडिट के तहत जनपद लेवल से साक्षात्कार के माध्यम से ब्लॉक संसाधन व्यक्ति बीआरपी का चयन हेतु पिछले 21/ 7/ 2025 को विकास भवन जनपद कासगंज में साक्षात्कार हुआ था। जिसमें जनपद कासगंज से कुल 34 आवेदन करने वाले व्यक्तियों ने साक्षात्कार दिया था ।इस साक्षात्कार के आधार पर एक महीने पश्चात संबंधित जिला विकास अधिकारी कार्यालय ने जान बूझकर सत्ताधारी पार्टियों व नेताओं के दबाव में आकर चयन प्रक्रिया को 1 महीने तक संदिग्ध स्थिति में रखा। जिसके चलते बीते दिनांक 22 अगस्त 2025 को नेताओं व बाहुबलियों के प्रभाव में आकर उपरोक्त आवेदन कर्ता चयन प्रक्रिया को नेताओं के कहने पर अपने सगे संबंधियों व मिलने जुलने वालों के एक जाति व वर्ग विशेष के अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। जो संवैधानिक तौर से गलत है। उपरोक्त चयन प्रक्रिया में 14 व्यक्तियों के चयन के सापेक्ष अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया में कही स्थान नहीं दिया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि बीआरपी के चयन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो