धार्मिक /सार्वजनिक स्थलों पर 128 लाउडस्पीकर लगे पाए गए 16 उतरवाए

Dec 6, 2024 - 19:28
 0  33
धार्मिक /सार्वजनिक स्थलों पर 128 लाउडस्पीकर लगे पाए गए 16 उतरवाए
Follow:

धार्मिक /सार्वजनिक स्थलों पर 128 लाउडस्पीकर लगे पाए गए 16 उतरवाए

16 लाउडस्पीकर उतरवाए गए 29 की आवाज कम कराई गई।

एडीजी डीआईजी कमिश्नर डीएम एसएसपी एस पी सिटी एसपी नॉर्थ एसपी साउथ अपने-अपने क्षेत्र में सदन अभियान चलाकर लाउडस्पीकर को किया चेक

 गोरखपुर ।जिले में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों और लाउडस्पीकरों के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार की भोर में एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार के नेतृत्व मंडलायुक्त अनिल ढींगरा डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंदकुलकर्णी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर एसपी सिटी अभिनव त्यागी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार सहित समस्त सीओ पुलिस बल के साथ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में यह कार्यवाही की।

जहां कहीं भी ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाए गए, उनकी आवाज को कम किया गया और अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को हटाया गया। इस अभियान के दौरान धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गई कि वे ध्वनि मानकों का पालन करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर जनपद में कुल 128 लाउडस्पीकर लग पाए गए जिसमें मानक के विपरीत लाउडस्पीकर होने की दशा में 16 लाउडस्पीकर उतरवाए गए व 29 की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार आवाज को कराया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है। धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। किसी भी दिशा में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही लगेंगे। यदि कोई इसका पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।