बुजुर्ग लोगों का बनाता था अश्लील वीडियो, वारंट भेजनेकी देता धमकी, 30लाख ठगे

Aug 27, 2023 - 12:32
 0  323
बुजुर्ग लोगों का बनाता था अश्लील वीडियो, वारंट भेजनेकी देता धमकी, 30लाख ठगे
Follow:

यदि आपके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आ रही है तो उसको उठाने की गलती बिल्कुल भी न करें।

 शाहदरा जिला में एक बुजुर्ग के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर उनकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में खुद को क्राइम ब्रांच का एसीपी बताकर पीड़ित का फर्जी वारंट भी जारी कर दिया गया। डरकर बेचारे बुजुर्ग ने आरोपियों के खाते में 12.80 लाख ट्रांसफर कर दिए।

पीड़ित की शिकायत के बाद शाहदरा जिला पुलिस ने इस वारदात को सुलझाने का दावा है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी को भरतपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बरकत खान (32) के रूप में हुई है। महज आठवीं कक्षा पास बरकत ने एक माह में 30 लाख की ठगी कर ली।

आरोपी सेक्सटॉर्शन का वीडियो बनाकर बाद में लड़के के फांसी लगाने की तस्वीर पीड़ितों को भेजकर डरा देते थे। इसके बाद फर्जी वारंट जारी कर उनसे रुपयों की डिमांड की जाती थी। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन, तीन सिमकार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड बरामद किया है। आरोपी की गिरफ्तारी से फिलहाल छह मामले लिंक हुए हैं। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 18 जुलाई को उनकी टीम को एक बुजुर्ग ने सेक्सटॉर्शन की शिकायत दी थी।

 पीड़ित ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई। दूसरी ओर से एक लड़की बोल रही थी। उस लड़की ने उसके साथ उसकी स्क्रीन शॉट ले लिया। इसके कुछ ही देर बाद दूसरे नंबरों से कॉल आई। कॉलर ने खुद को साइबर क्राइम दिल्ली का एसीपी बताकर कहा कि उनकी स्क्रीन शॉट वायरल होने जा रही है। आरोपी ने बताया कि जिस लड़की के साथ बुजुर्ग ने वीडियो बनाया है, उसने आत्महत्या कर ली है। इस मामले से बचना है तो मोटा पैसा देने होगा।

आरोपी ने ऑन लाइन उनको वारंट भी भेज दिया। ऐसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। महिला एसआई श्वेता शर्मा व अन्यों की टीम ने छानबीन शुरू की। जांच के दौरान सीडीआर की पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी गोविंदगढ़, अलवर पास एक्टिव है। लोकल पुलिस के सहयोग से एसआई श्वेता शर्मा की टीम ने आरोपी को 20 अगस्त को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल, सिमकार्ड व माइक्रो एसडी कार्ड बरामद किया। उसके मोबाइल से सेक्सटॉर्शन से संबंधित चैट, अश्लील वीडियो और दूसरा कंटेंट मिला।

 छानबीन के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल पर सेना के जवान की डीपी लगी मिली। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की पड़ताल में जुटी। आठवीं कक्षा पास एक माह में कर रहा था 30 लाख की ठगी आरोपी बरकत महज आठवीं कक्षा पास है। घर के पास उसकी उसकी बिजली के उपकरण मरम्मत करने की दुकान है। पुलिस ने उसके मोबाइल और बैंक खाते की पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी ने एक माह में 30 लाख रुपये की ठगी की है। करीब छह माह पूर्व वह अपने पड़ोसी शौकीन के संपर्क में आया।

उसने उसे ठगी का तरीका बताया। ठगी के लिए शौकीन ही बैंक अकाउंट की व्यवस्था करता था। पुलिस बरकत से पूछताछ कर शौकीन की तलाश कर रही है। इस बात का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपियों ने कितने लोगों से अब तक ठगी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।