PM Modi Karenge Man Ki Baat: आज मोदी करेंगे 104 एपिसोड में मनकी बात
PM Modi Karenge Man Ki Baat: आज मोदी करेंगे 104 एपिसोड में मनकी बात
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 104वें संस्करण को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे शुरू होगा। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात के जरिये लोगों से जुड़ेंगे। देशभर से प्रेरक जीवन यात्राओं को उजागर करना हमेशा खुशी की बात होती है।
30 जुलाई को प्रसारित हुआ था 103वां संस्करण मालूम हो कि मन की बात का 103वां संस्करण 30 जुलाई को प्रसारित हुआ था, जब पीएम मोदी ने पहली बार मेरी माटी मेरा देश अभियान का जिक्र किया था। मन की बात ने समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है, जो राष्ट्र के लिए उनके द्वारा निर्धारित महान लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान देने के लिए प्रेरित हुए हैं।
मन की बात तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुई और 30 अप्रैल 2023 को अपने 100वें एपिसोड तक पहुंची। पीएम मोदी ने की थी मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत पीएम मोदी ने अपने 103वें एपिसोड को संबोधित करते हुए कहा था कि जुलाई का महीना मानसून और बारिश का महीना होता है, लेकिन बीते कुछ दिन प्राकृतिक आपदाओं के कारण चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि मैंने पिछले साल लाल किले से अगले 25 वर्षों के अमृतकाल के लिए 'पंच प्राण' की बात की थी। 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में हिस्सा लेकर हम इन 'पंच प्राणों' को पूरा करने की शपथ भी लेंगे। आप सभी देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को http://yuva.gov.in पर जरूर अपलोड करे।