Mathura News : नेहा ने इश्क़ लड़ाने को जेवर बेचकर पति को मरवाया, करोड़ो की जायदाद से 8 लाख देने का वादा
Mathura News : नेहा ने इश्क़ लड़ाने को जेवर बेचकर पति को मरवाया, करोड़ो की जायदाद से 8 लाख देने का वादा
UP मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र के गांव नगला माना के उमेश की केवल इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसकी पत्नी उमेश की मृत्यु के बाद करोड़ों रुपये का मकान मिलने और फिर अपने प्रेमी के साथ शादी कर रहना चाहती थी।
इसके लिए ही उसने प्रेमी के जरिए शूटरों को आठ लाख रुपये में पति की हत्या की सुपारी दी। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और शूटरों को पकड़ा तो पूरे घटनाक्रम का राजफाश हुआ। गांव नगला माना उस्फार में 22 नवंबर को बाइक सवार दो युवकों ने घर से बुलाकर उमेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश घर के बाहर बीड़ी-सिगरेट का खोखा चलाते थे। दो दिन बाद पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए मृतक की पत्नी नेहा, उसके प्रेमी पवन और शूटर अजय व कुनाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की जांच में जो कहानी सामने आई, वह काफी चौंकाने वाली थी। उमेश की पत्नी नेहा ने करोड़ों की कीमत के मकान और प्रेमी से शादी करने के लालच में उमेश की हत्या कराई।
मृतक के भाई मुकेश ने बताया, वह चार भाई थे। बड़े भाई मीनू की सड़क हादसे में तीन वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। इसके बाद तीनों भाइयों ने मीनू के हिस्से का खेत उनकी पत्नी के नाम कर दिया था। भाई मीनू की पत्नी ने दूसरी शादी कर ली और बच्चों को लेकर वह दूसरे पति के साथ रहने लगी। इसी को देख नेहा के मन में लालच आ गया। भाई मुकेश ने बताया, मृतक उमेश और एक अन्य भाई रत्नेश के नाम सौंख रोड पर करीब 600 वर्ग गज का एक मकान है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये की है। नेहा ने अपने प्रेमी पवन के साथ मिलकर सोचा कि यदि उमेश की मृत्यु हो जाए, तो घर वाले उसके हिस्से की भूमि व मकान उसे दे देंगे। इसे बेचकर वह जेठानी की तरह पवन से शादी कर लेगी और अलग रहेगी। इसी को लेकर उसने हत्या की योजना बनाई। आठ लाख रुपये में अजय और कुनाल से हत्या की सुपारी तय की। पवन और अजय की पहले से मित्रता थी। नेहा ने अपने चांदी के आभूषण बेचने को अजय को दिए थे, वह 17 हजार रुपये में बिक गए।
उमेश की मृत्यु के बाद मिलने वाली जायदाद बेचकर आठ लाख रुपये देने की तय हुई। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस व अन्य सूत्रों से घटना का राजफाश कर दिया। सोमवार को दोनों शूटरों को मुठभेड़ में दबोचने के साथ ही पत्नी और उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया। उमेश की हत्या के बाद पुलिस ने नेहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ऐसे में उमेश के दोनों छोटे बच्चे माता-पिता को नहीं देख पा रहे हैं। बच्चे दोनों को याद कर रहे हैं, लेकिन मुकेश व उनकी पत्नी बच्चों को किसी तरह से समझाकर उनका मन बहला रही हैं। मुकेश ने बताया, उमेश के दोनों बेटों की जिम्मेदारी अब उन पर हैं। मकान और खेत का हिस्सा भाई के दोनों बच्चों के नाम किए जाएंगे।