एसडीएम ने किया अमांपुर सहकारी समिति का निरीक्षण, दिए निर्देश
एसडीएम ने किया अमांपुर सहकारी समिति का निरीक्षण, दिए निर्देश कासगंज।
अमांपुर कस्बे के कोतवाली के पास स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का एसडीएम सहावर अंजली गंगवार ने गुरुवार को निरीक्षण किया। सचिव दिनेश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर डीएपी लेने के लिए काफी संख्या में किसान मौजूद थे। जिस पर एसडीएम द्वारा सभी को खाद उपलब कराए जाने के लिए निर्देशित किया। क्षेत्रीय सहकारी समिति पर एसडीएम अंजली गंगवार ने डीएपी के स्टॉक रजिस्टर को देखा। केंद्र प्रभारी से खाद की की स्थिति के बारे में जानकारी ली। खाद लेने आए किसानों ने मौके पर एस डी एम से खाद वितरण के कहा और समय से किसानों को खाद उपलब्ध कराने हेतु गुनाह लगाई एसडीएम ने सचिव को निर्देश दिए कि किसानों को टॉकन देकर खाद का वितरण करें। किसानों को परेशानी न होने दी जाए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल दीपक भारद्वाज, सचिव दिनेश कुमार , विनोद कुमार यादव, बंटी यादव आदि मौजूद रहे।