शमशानघाट पर अंतिम संस्कार में लिये जाएगें 251 रुपये : भईययन मिश्रा

Nov 27, 2024 - 08:30
 0  20
शमशानघाट पर अंतिम संस्कार में लिये जाएगें 251 रुपये : भईययन मिश्रा
Follow:

अब पांचालघाट स्थित शमशानघाट पर अंतिम संस्कार में लिये जाएगें 251 रुपये : भईययन मिश्रा

फर्रुखाबाद। आज पांचाल घाट स्थित स्वर्ग धाम श्मशान घाट पर जनपद के संभ्रांत लोगों एवं सोता बहादुरपुर ग्राम सभा जिसके अंतर्गत शमशान घाट आता है वहां के प्रधान ,सेक्रेटरी और पंचायत मित्र एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर एक आवश्यक बैठक की गई जिसमे की घाा पर जो वर्षों से अवैध वसूली की जा रही थी और पिछले दिनों से बंद करा दी गई थी और भविष्य में कोई पुनः इस प्रकार से अवैध वसूली न कर पाए इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया की घाट निशुल्क रहे साथ ही साथ घाट पर अंतिम संस्कार में सहयोग करने वाले वाल्मीकि समाज के लोग भी अंतिम संस्कार करने वाले के परिजनों के साथ में अनाप सनाप पैसा वसूलते थे।

 उसके भी संबंध में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि इनको 251 रुपए से अधिक नहीं दिए जाएंगे घाट पर काम करने वाले बाल्मिक समाज के समस्त कर्मचारियों को बुलाकर उनको इस संबंध में बता दिया गया और उन्होंने भी अपनी सहमति प्रकट की अब हम लोग किसी के भी अंतिम संस्कार करने के बाद वहां की साफ सफाई के लिए मात्र 251 रुपए ही लेंगे, जबकि पहले यही लोग अंतिम संस्कार करने वाले पारिवारिक जनों के साथ में 1000/1500 लेते थे, श्मशान घाट पर नाव चलाने वाले नाभिकों के द्वारा भी अंतिम संस्कार के बाद जो विसरा गंगा जी में प्रवाहित करने के लिए ले जाया जाता था उसके भी इन लोगों के द्वारा मन माने रुपए वसूले जाते थे बैठक में इसके लिए भी प्रस्ताव रखा गया और सर्वसम्मति से 100 इनके तय किए गए और इन लोगों को बुलाकर बैठक के निर्णय से अवगत कराया गया कि आप किसी से भी 100 से अधिक नहीं लेंगे इस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की बैठक को संबोधित करते हुए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति अपने किसी परिजन या सगे संबंधी के अंतिम संस्कार के लिए जब शमशान घाट आता था तो उसके साथ में यहां पर मौजूद अराजक तत्वों का गैंग अनाप-शनाप वसूली करता था ।

क्योंकि इसके लिए कोई कहने सुनाने वाला नहीं था यदि लोगों ने शिकायत भी की तो उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई पूर्व में समाज के कई जागरूक लोगों ने यहां से लेकर शासन स्तर तक संसार घाट के वसूली के लिए शिकायतें की पर इन लोगो की अवैध वसूली बंद नहीं हुई, आप सब लोगो के सहयोग से इन अराजकतत्वों की वसूली को बंद कराया गया ओर जो वाल्मिकी समाज के लोग भी घाट सफाई के नाम पर अनाप सनाप पैसा वसूलते थे, अब उनको भी बिल्कुल सही कर दिया गया अब वो लोग भी सिर्फ 251 रुपए ही लेंगे, किसी को भी अधिक पैसा देने की जरूरत नहीं है बैठक में उपस्थित सत्यपाल सिंह प्रगल्भ ने प्रस्ताव रखा कि घाट पर नाव चलाने वाले भी विसरा गंगा जी में प्रवाहित करने वालों से 500/700 रुपया तक वसूलते हैं, उनके प्रस्ताव पर नाव चालकों को सिर्फ इस कार्य के लिए 100 रुपए देने का प्रस्ताव पारित किया गया, सभी नाव चलाने वाले लोगों ने इस पर अपनी सहमति दी कि अब 100 रुपए से ज्यादा हम लोग नहीं लेंगे, समाजसेवी विष्णु नारायण अरोड़ा ने घाट पर चारों तरफ फैला कूड़ा करकट, गंदगी और समशान घाट पर बने बरामदों और शेडो के जीर्ण-शीर्ण होने पर बहुत दुख व्यक्त किया।

 कितना सुंदर घाट लगता था आज इसकी क्या दशा हो गई, विष्णु नारायण अरोड़ा ने सभी से मदद की अपील करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से अपने स्वर्गधाम को एक बार फिर से स्वर्गधाम बनाकर रहेंगे, रामदास गुप्ता ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि अब पहले जैसी अराजकता घाट पर न होने पाए इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे, विश्व हिंदू परिषद के कोमल पांडे ने कहा कि घाट को स्वर्गधाम बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है, और सभी के सहयोग से हम लोग घाट को ऐसा बनाने का प्रयास करेंगे कि पूरे प्रदेश में नाम हो, सोता बहादुरपुर ग्राम प्रधान नसरुद्दीन ने कहा कि ग्रामसभा पूरा सहयोग हर स्तर पर देगी, घाट की साफ सफाई भी ओर अन्य जरूरी काम जल्द पूरे किए जाएंगे, विशाल गंगवार ने कहा कि स्वर्गधाम को अराजक तत्वों से बचाने के लिए मेरे द्वारा बहुत प्रयास किए गए पर सफल तब हुए जब भईयन मिश्रा जी ने कमान संभाली और आज उनके नेतृत्व में घाट से वसूली करने वाले बड़ी वेइज्जत करके भगाए गए, नीरज दुबे ने कहा कि स्वर्गधाम पर किसी भी प्रकार की अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी, जो भी ऐसा करेगा उसको कठोर दंड दिया जाएगा, मोहित खन्ना ने कहा बताया कि घाट पर जो ठेली आदि अतिक्रमण कर रखा था उनका अतिक्रमण हटवा दिया गया और उनको हिदायत दी गई कि आगे से अतिक्रमण किया तो घाट पर ठेली नहीं लगने दी जाएगी , बैठक में सौरभ पांडे ने प्रस्ताव रखा कि घाट पर चिता जलने के बाद बहुत सी लकड़ी बच जाती है उसको गंगा जी में प्रवाहित न करके एक जगह इकट्ठा किया जाए जिससे लावारिश या गरीब लोगों की चिंताएं और अंतिम संस्कार हो सके आज की बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सेक्रेटरी अतुल अग्निहोत्री , विनय दीक्षित, सनी गुप्ता, अनुज तिवारी, राजा मिश्रा, प्रताप श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, राजीव वर्मा, सत्यनारायण शाक्य, बाबू भाई, रंजीत कुमार,आशनाथ बाबा जी, गोविंद बॉथम, शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।