Etah News : ओवरटेक को लेकर रोडबेज बस को रोककर चालक- परिचालक को पीटा, मशीन तोड़ी
Etah News : ओवरटेक को लेकर रोडबेज बस को रोककर चालक- परिचालक को पीटा, मशीन तोड़ी
Etah News : ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद रोडवेज बस को रास्ते में रूकवा लिया और चालक, परिचालक की पिटाई कर दी, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित कर्मी ने सवारियों संग मिलकर अलीगंज-एटा रोड स्थित गांव लडसिया के पास बस खड़ी कर जाम लगा दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुचंकर चालक और लोगों को समझाया। करीब एक घंटे के बाद जाम खुल सका। सोमवार को फर्रुखाबाद डिपो की बस सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। कायमगंज के पास साइड न देने को लेकर सादाबाद डिपो और फर्रुखाबाद डिपो के चालक परिचालक में विवाद हो गया। फर्रुखाबाद डिपो के चालक के समझाने के बाद भी सादाबाद डिपो का चालक नहीं माना और आगे चलकर देखने की धमकी दे दी। बताया जा रहा है कि फर्रुखाबाद डिपो की बस अलीगंज क्षेत्र के गांव नगला लडसिया के पास पहुंची। आरोप है कि वहीं पर कुछ बाइक पर 8-10 लोग आए और बस के आगे बाइकों को खड़ा कर दिया। बस का शीशा तोड़ दिया। दरवाजे में लात मार कर अंदर घुस गए।
दरवाजा खोलकर चालक शिवम मिश्रा, परिचालक आनंद कुमार के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। चालक के विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। टिकट मशीन छींनकर तोड़ दी। रोडवेज बस के अन्य शीशे भी तोड़ दिए। धमकी देते हुए भाग गए। घटना के बाद आक्रोशित रोडवेज कर्मियों ने अलीगंज-एटा रोड को जाम कर दिया। जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। एक घंटे तक जाम लगा रहा। जानकारी पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया। चालक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मामले में चालक शिवओम मिश्र निवासी अगरपुर थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद ने बाइक सवारों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फर्रुखाबाद डिपो में बैठे यात्री सुरेश ने बताया कि गाड़ी साइड नहीं दे रही थी जिस पर चालक ने उनको समझाया था। गाड़ी सवारी लेकर निकल गई। आगे जाकर गाड़ी लगा दी। इतने में 8-10 बाइक सवार आए और दुकान से डंडा उठाकर बस के शीशे तोड़ दिए और परिचालक की पिटाई कर घायल कर दिया। यात्री सर्वेश ने बताया कि कायमगंज से बस में बैठे थे। गांव लडसिया के पास पहुंचे। वहां पर चालक ने शीशा बंद करने को कहा। हमलावर हावी हो गए और मारपीट शुरू कर दी। कायमगंज से पहले ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था। सादाबाद डिपो और फर्रुखाबाद डिपो के चालकों में साइड न देने को लेकर विवाद हुआ था।
सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। निर्दोश सिंह सेंगर, एसएचओ कोतवाली अलीगंज एटा। बस के शीशे टूटने से आई सवारी के हल्की-फुल्की चोटें एटा। बाइकसवार आरोपियों ने लाठी से शीशे तोड़ने लगे। इस दौरान सवारियों को भी चोट आई है। हल्की चोट होने के कारण क्लीनिक पर इलाज कराने के बाद चले गए।
●★★★★★
एटा। घटना के बाद जाम लगा दिया गया था। बताया जा रहा है कि जाम में तकरीबन एक घंटा तक एंबुलेंस फंसी रही। बस में बैठे किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आक्रोशित रोडवेज कर्मियों को समझाकर जाम खुलवाया और एम्बलैंस को निकलवाया गया।