स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक: झलकारी बाई कोरी और पूरन कोरी

Nov 20, 2024 - 19:43
 0  15
स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक: झलकारी बाई कोरी और पूरन कोरी
Follow:

स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक: झलकारी बाई कोरी और पूरन कोरी *दया शंकर चौधरी

अंग्रेजों भारत छोड़ो* आंदोलन संपूर्ण देश का आंदोलन था। अनेक जातियां, समुदाय, अनेक क्षेत्रों के लोग इसमें शामिल थे। भारत के दलित समूह की भी भारत छोड़ो आंदोलन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, डा. राजेंद्र प्रसाद के साथ भारत के अलग-अलग प्रान्तों में दलित समुदाय के लोग कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष कर रहे थे। किन्तु भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास लेखन में उन्हें महत्वपूर्ण जगह मिलना अभी बाक़ी है। क्रांतिकारी सिर्फ क्रांतिकारी होता है, वह दलित या आदिवासी नही होता। लेकिन देश के कई ऐसे क्रांतिकारी रहे, जिन्हें दलित या आदिवासी होने के कारण भुला दिया गया और उनका नाम इतिहास के पन्नो में दबा दिया गया।

हमारा यह प्रयास है कि उन शहीदों को भी याद किया जाए जिनके देशप्रेम और बलिदान से इतर उनकी जाति को ऊपर रखा गया और उन्हें वो सम्मान नहीं दिया गया, जिसके वो हकदार थे। जब देश की सुरक्षा तथा आन-बान और शान का सवाल उठता है तो भारत के सभी लोग एकजुट हो कर खड़े हो उठते हैं। फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष, बच्चे हों या बूढ़े, दलित हों या सवर्ण, सभी लोग देश की अस्मिता बचाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करते। आज हम ऐसे ही आजादी के दीवानों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने अंग्रेजों का जम कर मुकाबला किया था। अक्सर हम सुनते हैं कि *बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी। खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी,* लेकिन क्या हम जानते हैं कि उसी झांसी में ही एक और भी मर्दानी थी, जिसने झांसी की रानी और उनके किले को बचाने के लिए अपने प्राणों की बाज़ी लगा दी थी। इतना ही नहीं, उस वीरांगना ने अपने पति की वीरगति पर शोक मनाने के बजाय कर्तव्य पालन को प्राथमिकता देते हुए अंत समय तक अंग्रेजों से लोहा लेती रहीं।

वो वीरांगना थीं झलकारी बाई कोरी और राष्ट्ररक्षा के लिए वीर गति को प्राप्त हो चुके उनके पति पूरन कोरी।* झलकारी बाई (22 नवंबर 1830–4 अप्रैल 1857) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं। ऐसा कहा जाता है कि वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं इस कारण शत्रु को गुमराह करने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध किया करती थीं। अपने अंतिम समय में भी वे रानी के वेश में युद्ध करते हुए अंग्रेज़ों के हाथों पकड़ी गयीं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर मिल गया। उन्होंने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झाँसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता से लड़ते हुए ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था। यदि लक्ष्मीबाई के सेनानायकों में से एक ने उनके साथ विश्वासघात न किया होता तो झांसी का किला ब्रिटिश सेना के लिए प्राय: अभेद्य था। झलकारी बाई की गाथा आज भी बुंदेलखंड की लोकगाथाओं और लोकगीतों में सुनी जा सकती है। भारत सरकार ने 22 जुलाई 2001 में झलकारी बाई के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया है, उनकी प्रतिमा और एक स्मारक अजमेर, राजस्थान में निर्माणाधीन है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनकी एक प्रतिमा आगरा में स्थापित की गयी है, साथ ही उनके नाम से लखनऊ में एक धर्मार्थ चिकित्सालय भी शुरु किया गया है।

बचपन से ही बहुत साहसी और दृढ़ प्रतिज्ञ बालिका थीं झलकारी बाई कोरी* झलकारी बाई का जन्म 22 नवम्बर 1830 को झांसी के भोजला गाँव में एक निर्धन कोरी (बुनकर) परिवार में हुआ था। झलकारी बाई के पिता का नाम सदोवर सिंह और माता का नाम जमुना देवी था। जब झलकारी बाई बहुत छोटी थीं तब उनकी माँ की मृत्यु बीमारी के कारण हो गयी थी, और उनके पिता ने उन्हें एक बालक की तरह पाल-पोश कर बड़ा किया था। उन्हें घुड़सवारी और हथियारों का प्रयोग करने में प्रशिक्षित किया गया था। उन दिनों की सामाजिक परिस्थितियों के कारण उन्हें कोई औपचारिक शिक्षा तो प्राप्त नहीं हो पाई, लेकिन उन्होनें खुद को एक अच्छे योद्धा के रूप में विकसित किया था। झलकारी बचपन से ही बहुत साहसी और दृढ़ प्रतिज्ञ बालिका थीं। झलकारी घर के काम के अलावा पशुओं का रख-रखाव और जंगल से जलौनी लकड़ी इकट्ठा करने का काम भी करती थीं। एक बार जंगल में उनकी मुठभेड़ एक तेंदुए से हो गयी थी और झलकारी ने अपनी कुल्हाड़ी से उस तेंदुआ को मार डाला था। एक अन्य अवसर पर जब डकैतों के एक गिरोह ने गाँव के एक व्यवसायी पर हमला किया तब झलकारी ने अपनी बहादुरी से उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर दिया था।

उनकी इस बहादुरी से खुश होकर गाँव वालों ने उनका विवाह रानी लक्ष्मीबाई की सेना के एक सैनिक *पूरन कोरी* से करवा दिया, पूरन भी बहुत बहादुर थे और पूरी सेना उनकी बहादुरी का लोहा मानती थी। एक बार गौरी पूजा के अवसर पर झलकारी गाँव की अन्य महिलाओं के साथ महारानी को सम्मान देने झाँसी के किले में गयीं, वहाँ रानी लक्ष्मीबाई उन्हें देख कर अवाक रह गयीं, क्योंकि झलकारी बिल्कुल रानी लक्ष्मीबाई की तरह दिखतीं थीं (दोनो के रूप में आलौकिक समानता थी)। अन्य औरतों से झलकारी की बहादुरी के किस्से सुनकर रानी लक्ष्मीबाई बहुत प्रभावित हुईं। रानी ने झलकारी को दुर्गा सेना में शामिल करने का आदेश दिया। झलकारी ने यहाँ अन्य महिलाओं के साथ बंदूक चलाना, तोप चलाना और तलवारबाजी का प्रशिक्षण लिया। यह वह समय था जब झांसी की सेना को किसी भी ब्रिटिश दुस्साहस का सामना करने के लिए मजबूत बनाया जा रहा था। *स्वाधीनता संग्राम में भूमिका* लार्ड डलहौजी की राज्य हड़पने की नीति के चलते, ब्रिटिशों ने निःसंतान लक्ष्मीबाई को उनका उत्तराधिकारी गोद लेने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि वे ऐसा करके राज्य को अपने नियंत्रण में लाना चाहते थे।

हालांकि, अंग्रेजों की इस कार्रवाई के विरोध में रानी के सारी सेना, उसके सेनानायक और झांसी के लोग रानी के साथ लामबंद हो गये और उन्होने आत्मसमर्पण करने के बजाय अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठाने का संकल्प लिया। अप्रैल 1858 के दौरान, लक्ष्मीबाई ने झांसी के किले के भीतर से, अपनी सेना का नेतृत्व किया और ब्रिटिश और उनके स्थानीय सहयोगियों द्वारा किये कई हमलों को नाकाम कर दिया। रानी के सेनानायकों में से एक *दूल्हेराव* ने रानी लक्ष्मी बाई को धोखा दिया और किले का एक संरक्षित द्वार ब्रिटिश सेना के लिए खोल दिया। जब किले का पतन निश्चित हो गया तो रानी के सेनापतियों और झलकारी बाई ने उन्हें कुछ सैनिकों के साथ किला छोड़कर भागने की सलाह दी। रानी अपने घोड़े पर बैठ अपने कुछ विश्वस्त सैनिकों के साथ झांसी से दूर निकल गईं। *किले की रक्षा करते हुए शहीद हो गये झलकारी बाई के पति पूरन कोरी* झलकारी बाई के पति पूरन कोरी किले की रक्षा करते हुए शहीद हो गये, लेकिन झलकारी ने बजाय अपने पति की मृत्यु का शोक मनाने के, ब्रिटिशों को धोखा देने की एक योजना बनाई। झलकारी ने लक्ष्मीबाई की तरह कपड़े पहने और झांसी की सेना की कमान अपने हाथ में ले ली। जिसके बाद वह किले के बाहर निकल ब्रिटिश जनरल 'ह्यूग रोज़' के शिविर में उससे मिलने पहँची। ब्रिटिश शिविर में पहुँचने पर उसने चिल्लाकर कहा कि वो जनरल ह्यूग रोज़ से मिलना चाहती है।

रोज़ और उसके सैनिक प्रसन्न थे कि न सिर्फ उन्होने झांसी पर कब्जा कर लिया है बल्कि जीवित रानी भी उनके कब्ज़े में है। जनरल ह्यूग रोज़ (जो उसे रानी ही समझ रहा था), ने झलकारी बाई से पूछा कि उसके साथ क्या किया जाना चाहिए? तो उसने दृढ़ता के साथ कहा, मुझे फाँसी दो। जनरल ह्यूग रोज़ झलकारी का साहस और उसकी नेतृत्व क्षमता से बहुत प्रभावित हुआ और झलकारी बाई को रिहा कर दिया गया। इसके विपरीत कुछ इतिहासकार मानते हैं कि झलकारी इस युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुई। एक बुंदेलखंड किंवदंती है कि झलकारी के इस उत्तर से जनरल ह्यूग रोज़ दंग रह गया और उसने कहा कि *“यदि भारत की एक प्रतिशत महिलायें भी उसके जैसी हो जायें तो अंग्रेजों को जल्दी ही भारत छोड़ना होगा।