33वींअखिल भारतीय आरपीएफ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 11 नवम्बर से 15 नवम्बर

Nov 10, 2024 - 20:18
 0  5
33वींअखिल भारतीय आरपीएफ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 11 नवम्बर से 15 नवम्बर
Follow:

33वींअखिल भारतीय आरपीएफ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 11 नवम्बर से 15 नवम्बर

लखनऊ। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप-2024 का आयोजन 11 नवम्बर 2024 से 15 नवम्बर 2024 तक किया जाएगा। तृतीय वाहिनी रेल सुरक्षा विशेष बल (रे.सु.वि.ब.) तालकटोरा रोड़ लखनऊ में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक एस एम शर्मा करेंगे। इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में देशभर से आरपीएफ की विभिन्न जोनल टीमें भाग लेंगी, जो खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को प्रदर्शित करेंगी। जिसमें विभिन्न टीमें एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धात्मक मैच खेलेंगी।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आरपीएफ कर्मियों में खेल भावना, अनुशासन, और शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। आरपीएफ ने इस आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं, जिससे खिलाड़ियों को एक सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण प्राप्त हो सके। इस अवसर पर आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण, विशिष्ट अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। सभी टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में खेल के प्रति जोश और जुनून देखने को मिलेगा।

 दया शंकर चौधरी।