सपा नेता के मोबाइल पर आया वीडियो कॉल महिला नग्न अवस्था मे बेड पर और फिर बना लिया नेताजी के अश्लील वीडियो
UP शिकोहाबाद । साइबर अपराधियों ने वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर एक राजनीतिक दल के नेता का अश्लील वीडियो बना लिया।
अब वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड न करने के बदले 51 हजार रुपये की मांग उनसे की जा रही है। नग्न अवस्था में बेड पर लेटी थी महिला, मुझसे बोली...' एक सपा नेता ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने घर पर थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आई।
उन्होंने कॉल को रिसीव किया तो दूसरी तरफ महिला नग्न अवस्था में बेड पर लेटी थी। महिला उनसे अपने साथ संबंध बनाने की बात कहने लगी। इस दौरान महिला ने उनके साथ अपना वीडियो जोड़ दिया।
पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी बात समाप्त होने के कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर अश्लील वीडियो बनाने की बात कही। उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करने के बदले रुपये मांगे।
कहा कि अगर रुपये नहीं दिए तो वह वीडियो को प्रसारित कर देगा। पुलिस कर रही मामले की जांच पीड़ित ने बताया कि ब्लैकमेल करने वाला अपने मोबाइल की डीपी पर डीएसपी की वेशभूषा की आईडी लगाए हुए है। इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी लिख कर मामले की जांच की जा रही है।