साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर 10 नवंबर को निकलेगा भव्य नगर कीर्तन
साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर 10 नवंबर को निकलेगा भव्य नगर कीर्तन
साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर 10 नवंबर को निकलेगा भव्य नगर कीर्तन
लखनऊ। जगत गुरू साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर एक भव्य नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया एवं परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारों की अगुवाई 10 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला लखनऊ से आरंभ होगा। यह जानकारी श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष डॉ अमरजोत सिंह ने देते हुए बताया कि यह नगर कीर्तन गुरूद्वारा साहिब से चलकर नाका हिण्डोला होते हुए चारबाग, गुरू नानक मार्केट, गौतम बुद्ध मार्ग, बांसमण्डी चौराहा ,लाटुश रोड ,श्रीराम रोड, गनेश गंज, नाका हिंडोला होता हुआ शाम 7:00 बजे गुरूद्वारा साहिब वापस पहुँचेगा जहाँ श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी की शाही सवारी को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया जाएगा
महामंत्री मनमीत सिंह बंटी ने बताया कि इस नगर कीर्तन में कई निष्काम जत्थे बंदियों गुरुद्वारा आशियाना, सिख यंग मैन्स एसोसियेशन, दशमेश सेवा सोसाइटी, सिमरन साधना परिवार, दशमेश सेवा दल, सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी, माता गुजरी सत्संग सभा, सिख सेवक जत्था, यूथ खालसा एसोसियेशन, पंजाबी यूथ एसोसियेशन गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल, शिव शांति आश्रम गुरुद्वारा भाई लालो जी, गुरुद्वारा सदर, गुरुद्वारा राजाजीपुरम, हसदा पंजाब पाइप बैंड के अतिरिक्त लखनऊ स्थित सिंह सभाएं शामिल होंगी
बैण्ड बाजों के साथ गुरूनानक गर्ल्स इण्टर कालेज, गुरूनानक डिग्री कालेज बाँस मंडी, गुरूनानक विद्यालय चन्दर नगर की छात्राएँ एवं खालसा इण्टर कालेज के छात्र एवं छात्राएँ ने नगर कीर्तन में रंगा रंग कार्यक्रम पेश करेंगी । नगर कीर्तन की समाप्ति के उपरान्त गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा।
दया शंकर चौधरी।