SDM कराता था 200 रुपए देकर दलित से मसाज, फिर करता अश्लीलता

SDM कराता था 200 रुपए देकर दलित से मसाज, फिर करता अश्लीलता

Nov 9, 2024 - 08:46
 0  755
SDM कराता था 200 रुपए देकर दलित से मसाज, फिर करता  अश्लीलता
Follow:

हरियाणा के हांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एसडीएम कुलभूषण बंसल पर एक दलित पुरुष कर्मचारी के साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में हिसार के सिविल लाइन थाने में एसडीएम के खिलाफ कई धाराओं और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, एसडीएम 200 रुपए देकर मसाज कराता था और आपत्तिजनक मांगें करता था। जब कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो एसडीएम ने उसे बंदूक दिखाकर धमकाया। शिकायतकर्ता, जो फतेहाबाद का रहने वाला दलित व्यक्ति है, ने बताया कि वह 2020 से मसाज का काम कर रहा है। उसने आरोप लगाया कि एसडीएम उसे बार-बार मसाज के लिए बुलाता था और मसाज के दौरान आपत्तिजनक हरकतें करने के लिए मजबूर करता था। विरोध करने पर उसे जान से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी। हिसार के एसपी राजेश कुमार मोहन ने बताया कि इस मामले से जुड़ी एक वीडियो की जांच की जा रही है।

 कुलभूषण बंसल के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 506 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बंसल को गुरुवार रात सस्पेंड कर दिया और उन्हें निलंबन के दौरान चंडीगढ़ में चीफ सेक्रेटरी के कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। पीड़ित ने एससी आयोग, सीएम विंडो और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश को लिखित शिकायत में एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एसडीएम मसाज के बहाने से उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार करता था और विरोध करने पर बंदूक से डराता था। शिकायत के साथ पीड़ित ने एक वीडियो भी अधिकारियों को भेजा है जिसमें आरोपी की कथित अनुचित हरकतें दिखाई दे रही हैं।

 हरियाणा सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए गुप्तचर विभाग से इसकी रिपोर्ट मंगवाई है। पीड़ित ने आगे बताया कि लगभग 6 महीने पहले एसडीएम ने मसाज के बहाने से उसे बुलाया और फिर जब उसने आपत्तिजनक हरकत करने से मना किया तो पिस्तौल दिखाकर जान से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि एसडीएम की हरकतों से परेशान होकर वह आत्महत्या तक करने का विचार बना चुका था। उसने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके।