छठ पूजा महापर्व का धूमधाम से आयोजन, भक्तों ने अर्घ्य देकर भगवान भास्कर एवं छठी मईया की पूजा की

बिहार पूर्वांचल संस्कृति समिति द्वारा छठ पूजा महापर्व का धूमधाम से आयोजन, भक्तों ने अर्घ्य देकर भगवान भास्कर एवं छठी मईया की पूजा की

Nov 8, 2024 - 17:53
Nov 8, 2024 - 17:54
 0  32
छठ पूजा महापर्व का धूमधाम से आयोजन, भक्तों ने अर्घ्य देकर भगवान भास्कर एवं छठी मईया की पूजा की
Follow:

बिहार पूर्वांचल संस्कृति समिति(रजिस्टर्ड) ,सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2 ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में शिवालिक होम्स एवम डिजाइन आर्क ई होम्स सोसाइटी के मध्य स्थित छठ घाट पार्क में पिछले 6 वर्षों की भांति इस वर्ष भी आस्था का महापर्व छठ पूजा बिहार एवम पूर्वांचल के परिवारों द्वारा बड़े धूमधाम एवं उत्साह से साथ मनाया गया।

 07 नवंबर 2024 को अस्ताचल सूर्य को और 08 नवंबर 2024 को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर और छठी मईया की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सुबह के अर्घ्य के बाद ठेकुआ, खाजा, नारियल और केला जैसे पारंपरिक प्रसाद वितरित किए गए।

इस छठ महापर्व के आयोजन को सफल एवं शांतिपूर्ण कराने में मदद के लिए बिहार पूर्वांचल संस्कृति समिति(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र चंद्र ओझा , सेक्रेटरी श्री रूपेश कुमार , कोषाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र एवं अन्य समिति सदस्य यूपीसीडा प्राधिकरण , यूपी पुलिस एवं प्रशासन का बहुत बहुत आभार व्यक्त करती हैं।