कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला में गोण्डा अयोध्या धाम-गोण्डा मेला विशेष गाड़ी का संचलन गोण्डा से 09 से 15 नवम्बर तक

Nov 7, 2024 - 17:23
 0  11
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला में गोण्डा अयोध्या धाम-गोण्डा मेला विशेष गाड़ी का संचलन गोण्डा से 09 से 15 नवम्बर तक
Follow:

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला में गोण्डा अयोध्या धाम-गोण्डा मेला विशेष गाड़ी का संचलन गोण्डा से 09 से 15 नवम्बर तक

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अयोध्या धाम में आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05078/05077 गोण्डा-अयोध्या धाम-गोण्डा मेला विशेष गाड़ी का संचलन गोण्डा से 09 से 15 नवम्बर,2024 तक तथा अयोध्या धाम से 10 से 16 नवम्बर,2024 तक 07 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। 05078 गोण्डा-अयोध्या धाम मेला विशेष गाड़ी 09 से 15 नवम्बर, 2024 तक गोण्डा से 21.47 बजे प्रस्थान कर बरूआचक से 21.58 बजे, मोतीगंज से 22.07 बजे, झिलाही से 22.28 बजे, मनकापुर से 22.55 बजे, टिकरी से 23.15 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 23.25 बजे, कटरा से 23.36 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 23.46 बजे छूटकर अयोध्या धाम 00.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05077 अयोध्या धाम-गोण्डा मेला विशेष गाड़ी 10 से 16 नवम्बर,2024 तक अयोध्या धाम से 00.45 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 00.54 बजे, कटरा से 01.04 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 01.15 बजे, टिकरी से 01.25 बजे, मनकापुर से 02.25 बजे, झिलाही से 02.35 बजे, मोतीगंज से 02.58 बजे तथा बरूआचक 03.12 बजे छूटकर गोण्डा 03.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में डेमू के 06 कोच लगाये जायेंगे।

दया शंकर चौधरी।