Petrol Price : आज से पेट्रोल 4.69 रुपए और डीजल 4.45 रुपए तक सस्ता मिलेगा

Petrol Price : आज से पेट्रोल 4.69 रुपए और डीजल 4.45 रुपए तक सस्ता मिलेगा

Oct 30, 2024 - 09:51
 0  593
Petrol Price : आज से पेट्रोल 4.69 रुपए और डीजल 4.45 रुपए तक सस्ता मिलेगा
Follow:

Petrol Price : मोदी सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. धनतेरस के दिन पेट्रोल पंप डीलर्स के कमीशन को बढ़ा दिया है. इसकी मांग करीब 7 साल से हो रही है. इस बदलाव को 30 अक्टूबर से लागू किया गया है। इसके अलावा दूरदराज इलाकों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती की गई है. इस फैसले के बाद आज बुधवार से पेट्रोल 4.69 रुपए और डीजल 4.45 रुपए तक सस्ता मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार को डीलर कमीशन को बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है. इसकी मांग करीब 7 साल से हो रही थी. अच्छी बात यह है कि इसका रिटेल प्राइसेज पर असर नहीं पड़ेगा. इस फैसले से करीब 7 करोड़ नागरिकों को बेहतर सर्विस मिलेगा, जो हर दिन देश में फ्यूल रिटेल आउटलेट पर विजिट करते हैं। कमीशन में बढ़ोतरी से देश के 83000 से अधिक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले करीब 10 लाख स्टाफ और पेट्रोल पंप डीलर का जीवन सुखमय होगा. इस ऐतिहासिक फैसले पर उन्होंने मोदी सरकार और सभी पेट्रोल डीलर्स एसोशिएशंस का हार्दिक अभिनंदन किया, जिन्होंने इस फैसले पर सहमति जताई।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों समेत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कीमतों में कटौती की भी जानकारी दी. उन्होंने आगे कहा कि तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज़ स्थानों पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा निर्णय है. इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल और सस्ता होगा। इसके तहत बुधवार से पेट्रोल 4.69 रुपए और डीजल 4.45 रुपए तक सस्ता मिलेगा. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 1 लीटर पेट्रोल की कीमत ओडिशा के कुनानपल्ली में 4.69 रुपए और कालीमेला में 4.55 रुपए घट जाएंगे. इसके अलावा डीजल की कीमत 4.45 रुपए और 4.32 रुपए प्रति लीटर घट जाएंगे. इसी तरह छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपए और डीजल 2.02 रुपए सस्ता हो जाएगा।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स जारी करती हैं. बता दें कि दोनों की कीमतों में पिछली बार 14 मार्च, 2024 को बदलाव किए गए थे. इसके तहत देशभर में पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. आप इसे घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। OMCs हर दिन फ्यूल रेट्स अपडेट करती हैं. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी IOCL के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसका कैलकुलेशन समझते हैं...एक लीटर का बेस प्राइस 55.46 रुपए रहा. भाड़ा पर खर्च 20 पैसे रहा. इसमें 19.90 रुपए की एक्साइज ड्यूटी जुड़ गई. फिर 3.77 रुपए का डीलर कमीशन भी जुड़ गया. इसके अलावा 15.39 रुपए का VAT लगा. इस लिहाज से पेट्रोल का भाव 94.72 रुपए हो गया।

सरकारी कंपनी की ही वेबसाइट पर डीजल की कीमतों का गणित समझतें हैं...इसके बेस प्राइस 56.20 रुपए है. इसमें भाड़ा खर्च 22 पैसे लगा. एक्साइज ड्यूटी 15.80 रुपए लगा. फिर औसत डीलर कमीशन 2.58 रुपए हुआ. आगे 12.82 रुपए का VAT लग गया. इस लिहाज से ग्राहकों को एक लीटर डीजल 87.62 रुपए का मिलता है।