राष्ट्रीय नदी दिवस चार नवंबर को अचलपुर के काली नदी घाट पर होगा गंगा उत्सव सायं काल होगी भव्य आरती
राष्ट्रीय नदी दिवस चार नवंबर को अचलपुर के काली नदी घाट पर होगा गंगा उत्सव सायं काल होगी भव्य आरती
एटा । जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं गंगा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कहा के विगत दिनों रोपित पौधों की सिंचाई एवं सुरक्षा की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए ताकि सभी कराए गए वृक्षारोपण का कार्य सार्थक सिद्ध हो सके, हर ग्राम पंचायत में एवं नगरीय क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य नियमित रूप से किया जाए। जनपद में किसी भी नदी में बिना शोधित किए किसी भी प्रकार का प्रदूषित जल प्रवाहित न किया जाए, नदियों की स्वच्छता बनाए जाने के लिए यह कार्य नितान्त आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार चार नवंबर को ग्राम अचलपुर के काली नदी घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 4 नवंबर 2008 को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में जनपद में गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बुलंदशहर के राजघाट के मशहूर आरतीवाचक बनारस की तर्ज पर गंगा आरती करेंगे, साथ ही स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं के माध्यम से नुक्कड़ नाटक, गंगा गीत, दीपदान, पेंटिंग, लोक नृत्य आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक व जैविक खेती की गोष्ठी भी आयोजित होगी। डीएफओ सुन्दरेशा ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने को कहा है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की रूपरेखा नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी आर्यन गौड़ के द्वारा तैयार की जायेगी, उक्त बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी के.के. चौहान, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ललित अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।