Agra News : काहे परेशान हो इंस्पेक्टर से बात हो गई है... पुलिस हमारी है, खुलेआम मीट बिक रहा
Agra News : काहे परेशान हो इंस्पेक्टर से बात हो गई है... पुलिस हमारी है, खुलेआम मीट बिक रहा
उत्तर प्रदेश में आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में रोक के बावजूद खुलेआम मीट की बिक्री जा रही है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
क्षेत्र में यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसीपी ने जांच के आदेश दिए हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र में मीट बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कुछ महिलाएं और व्यक्ति मीट काट कर बेच रहे हैं। वीडियो खंदौली के मोहल्ला व्यापारियन की बताई जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद एसीपी एत्मादपुर ने जांच के आदेश दिए हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, इसमें कई लोग मिल कर मीट को काट रहे हैं। वहीं, पास ही कुछ महिलाएं भी बैठी हुईं हैं। वीडियो में जहां मीट काटा जा रहा है। वहां संकरी गली दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो एक मिनट सात सेकेंड की है।
इंस्पेक्टर से बात हो गई है... पुलिस हमारी है खंदौली वायरल वीडियो में महिलाएं एक व्यक्ति से कह रही हैं। पुलिस वाले आ रहे हैं। वह व्यक्ति महिलाओं से कह रहा है कि दो हजार रुपये लेने आए होंगे। वह व्यक्ति फिर महिलाओं से कह रहा है कि इंस्पेक्टर से बात हो गई है। पुलिस हमारी है।
मामले में एसीपी पियूष राय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है। वीडियो पुरानी है या नई, इसके जांच के आदेश दिए हैं। सत्यता पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।