माया सिल्वर एवं एनर्जी क्रिस्टल शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

Oct 6, 2024 - 07:48
 0  25
माया सिल्वर एवं एनर्जी क्रिस्टल शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन
Follow:

माया सिल्वर एवं एनर्जी क्रिस्टल शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

 कायमगंज/, फर्रुखाबाद। नगर के बाईपास रोड स्थित माया सिल्वर एवं एनर्जी क्रिस्टल शोरूम का उद्घाटन प्रमुख समाज सेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल व डाo मिथिलेश अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान नमीता अग्रवाल ने डाo मिथिलेश अग्रवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आचार्य दिनेश जी ने हवन पूजन किया।

 वहीं शोरूम के प्रोपराइटर शालीन अग्रवाल ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर शुद्ध 92.2 प्रतिशत उत्तम चांदी के आभूषण,बर्तन व मूर्तियां आदि उचित दर पर मिलती हैं। प्रतिष्ठान पर सोने की शुद्धता की जांच मशीन के द्वारा की जाती है। उनका कहना है कि उनके यहां शारीरिक चक्र के पत्थरों की प्राकृतिक ऊर्जा से परिपूर्ण है। प्रतिष्ठान पर शुद्ध चांदी से निर्मित राम दरबार, अंगूठी,हार ब्रेसलेट व मूर्तियां आदि मिलती हैं।

 इस दौरान आशुतोष कौशल, निमिता अग्रवाल,अनन्या अग्रवाल,अवधेश कौशल,अशोक कुमार,अखिल अग्रवाल,अशोक गुप्ता, सोहराब अली खा, कामिल खान, जुनैद खान, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।