क्या है अमेठी हत्याकांड से कनेक्शन? जल्लाद निकला चंदन वर्मा

Oct 4, 2024 - 18:24
 0  24
क्या है अमेठी हत्याकांड से कनेक्शन? जल्लाद निकला चंदन वर्मा
Follow:

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दलित परिवार के हत्याकांड ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस इस पूरे हत्याकांड को आपसी रंजिश बता रही है. वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि 1 FIR के चलते पूरे परिवार की जान चली गई है।

शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित घर में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देने लगी. गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग घर के अंदर गए तो देखा कि आंगन में सुनील और उसकी पत्नी की लाश पड़ी है। वहीं दूसरे कमरे में उसके दो मासूमों की लाश पड़ी हुई है. पुलिस ने मौके से गोली के 9 खोखे बरामद किए हैं. सूत्रों से जानकारी यह भी मिल रही है कि इस हत्या का आरोपी चंदन वर्मा को हिरासत में ले लिया गया है।

बताया यह भी जा रहा है कि चंदन वर्मा अकेले ही इस नृशंत हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. सुनील मूल रूप से रायबरेली जिले के गदागंज इलाके का रहने वाले थे. हाल ही में उनका अमेठी में ट्रांसफर हुआ था। प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि पूनम ने 18 अगस्त को रायबरेली में चंदन वर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत और छेड़छाड़ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में यह भी कहा गया था, 'अगर उसे या उसके परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए चंदन वर्मा जिम्मेदार होगा।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा था कि इस बात की जांच की जा रही है कि हत्याएं इस मामले से जुड़ी हैं या नहीं. सुनील अपने परिवार में कमाने वाला एकमात्र सदस्य था। शुक्रवार को उनके पिता राम गोपाल ने कहा, 'हत्यारों का भी यही हश्र देखना चाहता हूं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया, ''मेरे बेटे के चले जाने के बाद, मेरे पास कमाने वाला कोई नहीं है. मेरी उम्र 60 साल से ज्यादा है. मेरा एक और बेटा है जो अलग रहता है. अगर उसे नौकरी मिल जाए, तो अच्छा रहेगा।

राम गोपाल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ क्योंकि उनका बेटा अमेठी में काम करता था और वहीं रहता था. जबकि चंदन वर्मा रायबरेली जिले के एक गांव में रहता है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि चंदन वर्मा कौन है? यहां शवगृह के बाहर संवाददाताओं से उन्होंने कहा, 'मैं हरिजन हूं और मुझे नहीं पता कि वह किस जाति का है।

उन्होंने बताया कि एक बार उनकी बहू ने उनसे कहा था कि उसने वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामले में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई की गई होती तो आज यह नौबत नहीं आती।