महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी : मयंक अग्रवाल

Sep 28, 2024 - 09:06
 0  16
महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी : मयंक अग्रवाल
Follow:

महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी : मयंक अग्रवाल

 शिकोहाबाद। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव सेवा समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती तीन अक्तूबर को धूमधाम से निकाली जायेगी। शोभायात्रा में अग्रसेन महाराज के 18 पुत्र 18 घोड़ो पर सवार होकर चलेंगे, जो कि आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही 29 सितंबर से 6 अक्तूबर तक अग्रवाल धर्मशाला में विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जायेंगे। 4 अक्टूबर को तोल मोल के बोल प्रतियोगिता, 5 अक्टूबर को बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन और 6 अक्टूबर सारेगामापा प्रतियोगिता एवं समापन समारोह का आयोजन ! महाराजा अग्रसेन का 'एक ईंट एक रुपया' का सिद्धांत काफी प्रचलित है. इसके बारे में नगर के युवा समाजसेवी रजत शाह ने प्रेस वार्ता के समय बहुत कुछ बताया।कहा कि महाराजा अग्रसेन ने प्रजा की भलाई के लिए जो नीतियां चलाई, उसमें एक ईंट एक रुपया प्रमुख है। अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने बताया कि इस बार महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा तीन अक्टूबर को गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी। प्रातः प्रभात फेरी उसके वाद हवन पूजन के साथ दोपहर 12 बजे से भव्य शोभा यात्रा काली देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर अग्रवाल धर्मशाला पर पूर्ण होगी। जिसमे महाराज का डोला, छप्पन भोग एवं 18 घोड़ो पर सवार उनके 18 गोत्र पुत्र जयंती की शोभा बढायेंगे। वार्ता के दौरान अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, सचिव अमन बंसल, कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अमनदीप मित्तल, हर्ष गोयल, विष्णु अग्रवाल, चिराग बंसल, अमन, दिनेश, अनुज, नमन, सहस, नितिन, मनु, राजेश, रवि, अंकुर, शोभित, आशीष, रजत शाह, मोहित बंसल सहित अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।